इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट: जेल गया मदरसे का शिक्षक, शहीदों और देवी-देवताओं पर की थी टिप्पणी
Baghpat News : पुलिस ने इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में मदरसे के शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
विस्तार
इंस्टाग्राम पर पुलवामा हमले के शहीदों, देवी देवताओं, दिल्ली के साक्षी हत्याकांड को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला आरोपी मदरसे का शिक्षक निकला। जिसे गिरफ्तार कर पुलिस ने मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया।
बागपत में अमीनगर सराय क्षेत्र के सिंघावली अहीर गांव के रहने वाले वर्ग विशेष के युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पुलवामा हमले, देवी देवताओं और दिल्ली के साक्षी हत्याकांड को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसकी कुछ लोगों ने ट्विटर पर शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद सिंघावली अहीर गांव के बड़े मदरसे के शिक्षक आकिब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: Biparjoy Cyclone: चक्रवाती तूफान का पश्चिमी यूपी में असर जारी, बारिश ने गर्मी से दी राहत, पढ़ें- मौसम का हाल
थाना प्रभारी कौशलेंद्र सिंह का कहना है कि गिरफ्तार किया गया आरोपी आकिब गांव के ही मदरसे में बच्चों को पढ़ाता है। जो इंस्टाग्राम पर दो अकाउंट चलाता है और दोनों अकाउंट से पुलवामा हमले के शहीदों, साक्षी हत्याकांड, देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
यह भी पढ़ें: Kanwar Yatra 2023: तैयारियां पूरी, DGP व प्रमुख सचिव गृह बोले- सकुशल संपन्न कराई जाएगी कांवड़ यात्रा
थाना प्रभारी कौशलेंद्र सिंह ने बताया गया कि आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।