{"_id":"69236933babfa1945008f306","slug":"student-climbed-onto-transformer-caught-wire-and-died-in-explosion-and-fire-baghpat-news-c-28-1-smrt1003-142338-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: छात्र ने ट्रांसफार्मर पर चढ़कर तार पकड़ा धमाके के साथ आग लगने से मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: छात्र ने ट्रांसफार्मर पर चढ़कर तार पकड़ा धमाके के साथ आग लगने से मौत
विज्ञापन
बड़ौत में गांधी रोड पर रखा ट्रांसफार्मर, जिसके पास जाने से युवक को करंट लगा था: संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज़ एजेंसी
बड़ौत। गांधी मार्ग पर स्थित गली के बाहर शनिवार देर रात इंटरमीडिएट के छात्र तरुण सैनी (16) ने ट्रांसफार्मर पर चढ़ने के बाद तार पकड़ लिया। इससे धमाके के साथ आग लगने पर तरुण सैनी झुलस गया। वहां आए परिवार वाले तरुण को लेकर दिल्ली के अस्पताल जाने लगे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
गांधी मार्ग पर शनिवार रात को ट्रांसफार्मर पर चढ़कर तार पकड़ने की घटना का एक मिनट 16 सेकेंड का वीडियो है। इंटरमीडिएट का छात्र तरुण सैनी शनिवार रात को दो बजकर 34 मिनट पर अपना फोन देखते हुए ट्रांसफार्मर के पास आता है और इधर-उधर देखने के बाद नाला पार करते हुए ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़कर तार पकड़ लेता है। वहां तेज धमाका होने से आग लगने पर फाल्ट से बत्ती गुल हो गई।
तरुण सैनी पूरी तरह से झुलसकर ट्रांसफार्मर के ऊपर ही गिर गया। तेज धमाका होने पर वहां आए आसपास रहने वाले लोगों ने परिवार वालों को बुलाया। परिवार वाले तरुण सैनी को निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
तरुण सैनी के चाचा बिजेंद्र का कहना है कि उन्हें करंट लगने के बारे में पता चला है। करंट कैसे लगा, इसके बारे में कुछ पता नहीं। तरुण ने तार खुद पकड़ा है तो उसने ऐसा क्यों किया, यह भी परिवार में किसी को नहीं पता है। वहीं पुलिस प्रथम दृष्टया जांच के बाद इसको आत्महत्या मान रही है।
Trending Videos
बड़ौत। गांधी मार्ग पर स्थित गली के बाहर शनिवार देर रात इंटरमीडिएट के छात्र तरुण सैनी (16) ने ट्रांसफार्मर पर चढ़ने के बाद तार पकड़ लिया। इससे धमाके के साथ आग लगने पर तरुण सैनी झुलस गया। वहां आए परिवार वाले तरुण को लेकर दिल्ली के अस्पताल जाने लगे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
गांधी मार्ग पर शनिवार रात को ट्रांसफार्मर पर चढ़कर तार पकड़ने की घटना का एक मिनट 16 सेकेंड का वीडियो है। इंटरमीडिएट का छात्र तरुण सैनी शनिवार रात को दो बजकर 34 मिनट पर अपना फोन देखते हुए ट्रांसफार्मर के पास आता है और इधर-उधर देखने के बाद नाला पार करते हुए ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़कर तार पकड़ लेता है। वहां तेज धमाका होने से आग लगने पर फाल्ट से बत्ती गुल हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
तरुण सैनी पूरी तरह से झुलसकर ट्रांसफार्मर के ऊपर ही गिर गया। तेज धमाका होने पर वहां आए आसपास रहने वाले लोगों ने परिवार वालों को बुलाया। परिवार वाले तरुण सैनी को निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
तरुण सैनी के चाचा बिजेंद्र का कहना है कि उन्हें करंट लगने के बारे में पता चला है। करंट कैसे लगा, इसके बारे में कुछ पता नहीं। तरुण ने तार खुद पकड़ा है तो उसने ऐसा क्यों किया, यह भी परिवार में किसी को नहीं पता है। वहीं पुलिस प्रथम दृष्टया जांच के बाद इसको आत्महत्या मान रही है।

बड़ौत में गांधी रोड पर रखा ट्रांसफार्मर, जिसके पास जाने से युवक को करंट लगा था: संवाद

बड़ौत में गांधी रोड पर रखा ट्रांसफार्मर, जिसके पास जाने से युवक को करंट लगा था: संवाद

बड़ौत में गांधी रोड पर रखा ट्रांसफार्मर, जिसके पास जाने से युवक को करंट लगा था: संवाद

बड़ौत में गांधी रोड पर रखा ट्रांसफार्मर, जिसके पास जाने से युवक को करंट लगा था: संवाद

बड़ौत में गांधी रोड पर रखा ट्रांसफार्मर, जिसके पास जाने से युवक को करंट लगा था: संवाद

बड़ौत में गांधी रोड पर रखा ट्रांसफार्मर, जिसके पास जाने से युवक को करंट लगा था: संवाद