{"_id":"692368262c26de902600094a","slug":"rahul-gandhi-is-leading-congress-towards-destruction-brij-bhushan-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-142350-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"राहुल गांधी के कारण विनाश की तरफ जा रही कांग्रेस : ब्रजभूषण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राहुल गांधी के कारण विनाश की तरफ जा रही कांग्रेस : ब्रजभूषण
विज्ञापन
मवीकलां के विनायक कॉलेज में कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह का स्
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जब तक राहुल गांधी के हाथों में कांग्रेस की बागडोर रहेगी तब तक पार्टी उभर नहीं सकती। राहुल के कारण पार्टी विनाश की तरफ जा रही है और यही कारण है कि जनता ने तीसरी बार भी कांग्रेस को सत्ता मेें आने का मौका नहीं दिया।
वह रविवार को बूढ़पुर गांव में कुश्ती प्रतियोगिता के समापन में जाते हुए मवीकलां में विनायक कॉलेज में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने बिहार चुनाव में कांग्रेस के वोट चोरी के आरोपों पर कहा कि कांग्रेस इस तरह के आरोपों की वजह से लगातार डूब रही है। जब वह चुनाव हारती है तो ईवीएम मशीन में गड़बड़ी और वोट चोरी का आरोप लगाती है। अब व्यवस्था बदल चुकी है और जहां भी दो या तीन वोट होंगे वह काटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस राहुल गांधी से किनारा कर लें तो कुछ लाभ हो सकता है।
इस दौरान परविंद्र धामा, दिनेश प्रधान, एसपी देशवाल, बिंदु खलीफा, अंकित धामा, मोंटी धामा आदि मौजूद रहे। वहीं, बागपत के राष्ट्र वंदना चौक पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जेसीबी पर चढ़कर उनपर पुष्पवर्षा की। इसके बाद पूर्व सांसद ने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान योगेश चौधरी, भारत केसरी वरुण पहलवान, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुदेश चौहान, सुनील मेवला, मनोज आर्य, प्रियंका आर्य, अरुण प्रधान आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
बागपत। कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जब तक राहुल गांधी के हाथों में कांग्रेस की बागडोर रहेगी तब तक पार्टी उभर नहीं सकती। राहुल के कारण पार्टी विनाश की तरफ जा रही है और यही कारण है कि जनता ने तीसरी बार भी कांग्रेस को सत्ता मेें आने का मौका नहीं दिया।
वह रविवार को बूढ़पुर गांव में कुश्ती प्रतियोगिता के समापन में जाते हुए मवीकलां में विनायक कॉलेज में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने बिहार चुनाव में कांग्रेस के वोट चोरी के आरोपों पर कहा कि कांग्रेस इस तरह के आरोपों की वजह से लगातार डूब रही है। जब वह चुनाव हारती है तो ईवीएम मशीन में गड़बड़ी और वोट चोरी का आरोप लगाती है। अब व्यवस्था बदल चुकी है और जहां भी दो या तीन वोट होंगे वह काटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस राहुल गांधी से किनारा कर लें तो कुछ लाभ हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान परविंद्र धामा, दिनेश प्रधान, एसपी देशवाल, बिंदु खलीफा, अंकित धामा, मोंटी धामा आदि मौजूद रहे। वहीं, बागपत के राष्ट्र वंदना चौक पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जेसीबी पर चढ़कर उनपर पुष्पवर्षा की। इसके बाद पूर्व सांसद ने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान योगेश चौधरी, भारत केसरी वरुण पहलवान, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुदेश चौहान, सुनील मेवला, मनोज आर्य, प्रियंका आर्य, अरुण प्रधान आदि मौजूद रहे।