{"_id":"6923ffe6cfa93403f0009e19","slug":"railway-minister-to-flag-off-new-badaut-delhi-memu-train-skill-development-center-also-to-be-launched-2025-11-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बड़ौत को मिला तोहफा: रेल मंत्री नई ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, जयंत चौधरी कौशल विकास केंद्र का करेंगे शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बड़ौत को मिला तोहफा: रेल मंत्री नई ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, जयंत चौधरी कौशल विकास केंद्र का करेंगे शुभारंभ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बागपत
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:19 PM IST
सार
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह सोमवार को बड़ौत से नई ट्रेन सेवा का शुभारंभ करेंगे। नई मेमू ट्रेनों के शुरू होने से बड़ौत, बागपत रोड, खेकड़ा, कांधला, शामली और आसपास के कस्बों व गांवों के यात्रियों को दिल्ली आने-जाने में बड़ी सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही क्षेत्र में कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन भी किया जाएगा।
विज्ञापन
नई ट्रेन को मिली हरी झंडी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर रेलवे ने पश्चिमी यूपी के यात्रियों को बड़ा तोहफा देते हुए बड़ौत–दिल्ली शाहदरा के बीच दो नई मेमू ट्रेनों का संचालन शुरू करने की घोषणा की है। सोमवार से ट्रेन संख्या 04496 बड़ौत से दिल्ली शाहदरा के लिए और 04495 शाहदरा से बड़ौत के लिए चलेगी। दोनों ट्रेनों में 12 कोच होंगे, जिससे यात्रियों की भीड़ को बेहतर ढंग से मैनेज किया जा सकेगा।
ट्रेन संख्या 04496 बड़ौत से दोपहर 1:43 बजे चलेगी और शाम 4:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसका ठहराव बागपत रोड, खेकड़ा, नोली और गोकुलपुर साबोली में होगा। वहीं ट्रेन संख्या 04495 शाहदरा से 2:16 बजे रवाना होकर 4:38 बजे बड़ौत पहुंचेगी, जिसका ठहराव शामली, कांधला और कासिमपुर खेरी में होगा।
यह भी पढ़ें: Meerut: थाने में पीड़िता के आत्मदाह का प्रयास,का मामला दुष्कर्म आरोपी का डीएनए सैंपल लिया, कोर्ट ने भेजा जेल
Trending Videos
ट्रेन संख्या 04496 बड़ौत से दोपहर 1:43 बजे चलेगी और शाम 4:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसका ठहराव बागपत रोड, खेकड़ा, नोली और गोकुलपुर साबोली में होगा। वहीं ट्रेन संख्या 04495 शाहदरा से 2:16 बजे रवाना होकर 4:38 बजे बड़ौत पहुंचेगी, जिसका ठहराव शामली, कांधला और कासिमपुर खेरी में होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Meerut: थाने में पीड़िता के आत्मदाह का प्रयास,का मामला दुष्कर्म आरोपी का डीएनए सैंपल लिया, कोर्ट ने भेजा जेल
राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय शिक्षा राज्य एवं कौशल विकास मंत्री जयंत चौधरी।
- फोटो : अमर उजाला
यात्रियों को मिलेगा बड़ा लाभ
नई ट्रेनों के शुरू होने से बड़ौत, बागपत, खेकड़ा, शामली और आसपास के कस्बों के यात्रियों को दिल्ली के लिए सस्ती और सीधी कनेक्टिविटी मिल सकेगी। अब तक दिल्ली जाने के लिए यात्रियों को घंटों का सफर और अधिक खर्च उठाना पड़ता था। रेलवे अधिकारियों के अनुसार नई ट्रेनों के संचालन से प्रतिदिन हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी।
कौशल विकास केंद्र का भी होगा उद्घाटन
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के दौरे के दौरान कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ भी किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण के बेहतर अवसर मिलेंगे। इस दौरान कौशल विकास राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह शामिल होंगे।
नई ट्रेनों के शुरू होने से बड़ौत, बागपत, खेकड़ा, शामली और आसपास के कस्बों के यात्रियों को दिल्ली के लिए सस्ती और सीधी कनेक्टिविटी मिल सकेगी। अब तक दिल्ली जाने के लिए यात्रियों को घंटों का सफर और अधिक खर्च उठाना पड़ता था। रेलवे अधिकारियों के अनुसार नई ट्रेनों के संचालन से प्रतिदिन हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी।
कौशल विकास केंद्र का भी होगा उद्घाटन
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के दौरे के दौरान कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ भी किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण के बेहतर अवसर मिलेंगे। इस दौरान कौशल विकास राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह शामिल होंगे।