{"_id":"68c55921c0993d4396054714","slug":"mans-life-is-useless-without-devotion-to-god-chandramati-baghpat-news-c-28-1-smrt1013-138318-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"भगवान की भक्ति के बिना मनुष्य का जीवन व्यर्थ : चंद्रमति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भगवान की भक्ति के बिना मनुष्य का जीवन व्यर्थ : चंद्रमति
विज्ञापन

विज्ञापन
फोटो नंबर 13केएआर 1
संवाद न्यूज एजेंसी
खेकड़ा। बड़ागांव के त्रिलोक तीर्थ धाम जैन मंदिर में शनिवार को भक्तांबर महामंडल विधान हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने भगवान पार्श्वनाथ की नित्य नियम पूजा की।
इसके बाद अभिषेक व शांति धारा करके विधान शुरू हुआ। श्रद्धालुओं ने भगवान पार्श्वनाथ की 48 दीपों सेे विशेष पूजा की। धर्मसभा में चंद्रमति माता ने प्रवचन देते हुए कहा कि भगवान की भक्ति के बिना मनुष्य का जीवन व्यर्थ है। मनुष्य को लोभ लालच को छोड़कर भक्ति के मार्ग को अपनाकर नियमित रूप से भगवान की भक्ति करनी चाहिए, जो मनुष्य भगवान की भक्ति करते हैं। भगवान उनकी नैया पार लगाकर सभी दुख दूर कर देते हैं। इस मौके पर त्रिलोकचंद जैन, श्यामलाल जैन, दीपक जैन, मोहित जैन, अभिषेक जैन, राजीव जैन, मनोज जैन, महेश जैन मौजूद रहे।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
खेकड़ा। बड़ागांव के त्रिलोक तीर्थ धाम जैन मंदिर में शनिवार को भक्तांबर महामंडल विधान हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने भगवान पार्श्वनाथ की नित्य नियम पूजा की।
इसके बाद अभिषेक व शांति धारा करके विधान शुरू हुआ। श्रद्धालुओं ने भगवान पार्श्वनाथ की 48 दीपों सेे विशेष पूजा की। धर्मसभा में चंद्रमति माता ने प्रवचन देते हुए कहा कि भगवान की भक्ति के बिना मनुष्य का जीवन व्यर्थ है। मनुष्य को लोभ लालच को छोड़कर भक्ति के मार्ग को अपनाकर नियमित रूप से भगवान की भक्ति करनी चाहिए, जो मनुष्य भगवान की भक्ति करते हैं। भगवान उनकी नैया पार लगाकर सभी दुख दूर कर देते हैं। इस मौके पर त्रिलोकचंद जैन, श्यामलाल जैन, दीपक जैन, मोहित जैन, अभिषेक जैन, राजीव जैन, मनोज जैन, महेश जैन मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन