{"_id":"690a4e60ca927073d207cb2d","slug":"25-personnel-trained-for-the-first-digital-census-bahraich-news-c-98-1-bhr1003-139156-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: पहली डिजिटल जनगणना के लिए 25 कर्मी प्रशिक्षित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: पहली डिजिटल जनगणना के लिए 25 कर्मी प्रशिक्षित
विज्ञापन
विज्ञापन
मिहींपुरवा। पहली डिजिटल जनगणना की तैयारी के लिए जनगणना से पूर्व प्रशिक्षण का प्रथम चक्र मंगलवार को पूरा कर लिया गया। तहसील कर्मियों के चार समूहों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्री टेस्ट प्रशिक्षण की कार्यशाला चार दिनों तक सर्वोदय इंटर काॅलेज मिहींपुरवा में चली। जनगणना निदेशालय के अश्वनी दीक्षित के नेतृत्व में आयी लगभग 25 लोगों की दक्ष टीम ने जनगणना प्री टेस्ट में शामिल प्रगणकों और पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित किया। प्रदेश में बहराइच की मिहींपुरवा तहसील, बुलंदशहर की अनूपशहर तहसील तथा प्रयागराज नगर निगम के सात वार्ड पहली डिजिटल जनगणना पूर्व प्रशिक्षण के लिए चुने गए हैं।
भारत की पहली डिजिटल जनगणना 2027 के प्रथम चरण मकान सूचीकरण और मकानों के गणना कार्य के पूर्व परीक्षण (प्री टेस्ट) हेतु मिहींपुरवा तहसील की न्याय पंचायत मिहींपुरवा (मिहींपुरवा नगर को छोड़कर) गोपिया लौकाही, भगवानपुर कुर्मियाना, विश्वनाथ गांव, झाला के 54 राजस्व गांव का चयन किया गया। इन चयनित ग्रामों के निवासियों द्वारा एक से सात नवंबर तक स्वगणना की जा सकती है।
डिजिटल सीमा में पहली डिजिटल जनगणना 2027 हेतु प्रयोग किये जाने वाले एप से आंकड़े एकत्र करेंगे। इस प्री टेस्ट के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम चरण का समापन मंगलवार को जनगणना कार्य निदेशालय के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण कराकर किया गया।
राजस्व ग्रामों को ब्लाकों में विभाजित किया गया
मिहींपुरवा तहसील के 54 राजस्व ग्रामों को लैपटॉप की सहायता से मैप के माध्यम से 280 ब्लॉकों में बांटा गया तथा प्रत्येक ब्लॉक में एक प्रगणक तथा दो ब्लॉक में एक पर्यवेक्षक को नियुक्त किया गया है।
10 से 30 नवंबर तक चलेगा प्री टेस्ट
प्री टेस्ट के प्रगणक के कार्य की निगरानी पर्यवेक्षक अपने मोबाइल से करेंगे, जबकि प्रगणक पर्यवेक्षक की उपस्थिति तथा फील्ड कार्य की प्रगति की निगरानी पोर्टल के माध्यम से तहसील कार्यालय मिहींपुरवा तथा बीईओ कार्यालय मिहींपुरवा के साथ जिला स्तर राज्य स्तर पर नियमित रूप से की जाएगी। प्रशिक्षण का दूसरा तीन दिवसीय चरण छह से आठ नवंबर तक तक सुबह 9:30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।
Trending Videos
भारत की पहली डिजिटल जनगणना 2027 के प्रथम चरण मकान सूचीकरण और मकानों के गणना कार्य के पूर्व परीक्षण (प्री टेस्ट) हेतु मिहींपुरवा तहसील की न्याय पंचायत मिहींपुरवा (मिहींपुरवा नगर को छोड़कर) गोपिया लौकाही, भगवानपुर कुर्मियाना, विश्वनाथ गांव, झाला के 54 राजस्व गांव का चयन किया गया। इन चयनित ग्रामों के निवासियों द्वारा एक से सात नवंबर तक स्वगणना की जा सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डिजिटल सीमा में पहली डिजिटल जनगणना 2027 हेतु प्रयोग किये जाने वाले एप से आंकड़े एकत्र करेंगे। इस प्री टेस्ट के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम चरण का समापन मंगलवार को जनगणना कार्य निदेशालय के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण कराकर किया गया।
राजस्व ग्रामों को ब्लाकों में विभाजित किया गया
मिहींपुरवा तहसील के 54 राजस्व ग्रामों को लैपटॉप की सहायता से मैप के माध्यम से 280 ब्लॉकों में बांटा गया तथा प्रत्येक ब्लॉक में एक प्रगणक तथा दो ब्लॉक में एक पर्यवेक्षक को नियुक्त किया गया है।
10 से 30 नवंबर तक चलेगा प्री टेस्ट
प्री टेस्ट के प्रगणक के कार्य की निगरानी पर्यवेक्षक अपने मोबाइल से करेंगे, जबकि प्रगणक पर्यवेक्षक की उपस्थिति तथा फील्ड कार्य की प्रगति की निगरानी पोर्टल के माध्यम से तहसील कार्यालय मिहींपुरवा तथा बीईओ कार्यालय मिहींपुरवा के साथ जिला स्तर राज्य स्तर पर नियमित रूप से की जाएगी। प्रशिक्षण का दूसरा तीन दिवसीय चरण छह से आठ नवंबर तक तक सुबह 9:30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।