{"_id":"690a54d9b52f8710a009e440","slug":"bharthapur-boat-accident-two-more-bodies-found-on-seventh-day-search-on-for-four-more-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-139147-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"भरथापुर नाव हादसा : सातवें दिन मिले दो और शव, अब चार की तलाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भरथापुर नाव हादसा : सातवें दिन मिले दो और शव, अब चार की तलाश
विज्ञापन
भरथापुर में नाव हादसे में लापता लोगों की तलाश करते जवान।
- फोटो : भरथापुर में नाव हादसे में लापता लोगों की तलाश करते जवान।
विज्ञापन
बिछिया (बहराइच)। भरथापुर नाव हादसे में कौड़ियाला नदी में बहे लोगों की तलाश सातवें दिन भी जारी रही। मंगलवार को रेस्क्यू टीम को दो और शव बरामद करने में सफलता मिली। दोपहर एक बजे शिवम (11) का शव मिला, जबकि शाम 4:30 बजे कोमल (5) का शव लखीमपुर खीरी जनपद के पढुआ थाना क्षेत्र में बरामद हुआ। अब तक लापता आठ लोगों में से कुल चार के शव मिल चुके हैं। बाकी लोगों की तलाश के लिए बुधवार सुबह फिर रेस्क्यू अभियान चलेगा।
घटना स्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर घाघरा बैराज से लगभग पांच किलोमीटर डाउनस्ट्रीम में एनडीआरएफ की टीम ने दोपहर करीब एक बजे भरथापुर निवासी राम नरेश के बेटे शिवम (11) का शव बरामद किया। शव मिलने की पुष्टि थाना सुजौली के प्रभारी निरीक्षक प्रकाश चंद्र शर्मा ने की। परिजनों ने शव की पहचान कर ली है। शिवम अपने परिवार में सबसे छोटा था। हादसे के दौरान वह अपने माता-पिता के साथ नाव पर था। माता-पिता तो बच गए, लेकिन अपने बेटे को न बचा सके। यही बात सोचकर पूरा परिवार शव देखते ही बिलख उठा।
सर्च अभियान के दौरान शाम करीब 4:30 बजे लखीमपुर खीरी के पढुआ थाना अंतर्गत बोकरिहा गांव के पास घाघरा नदी में एक बच्ची का शव मिला। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि बालिका की पहचान कोमल (5) पुत्री पंचम निवासी दाड़ेपुरवा, थाना मटेरा के रूप में हुई है। बच्ची घटना के दिन नानी के घर भरथापुर जा रही थी, तभी नाव हादसे में नदी में बह गई। पुलिस ने दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शेष लोगों को भी जल्द खोज लेने की उम्मीद
मंगलवार को एनडीआरएफ टीम कमांडर धीरेंद्र सिंह, डिप्टी कमांडेंट प्रेम कुमार पासवान, एसडीआरएफ टीम कमांडर सुशील कुमार, टीम सुपरविजन ऑफिसर सभाजीत यादव, एसडीआरएफ कमांडर शहंशाह कटियार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। वहीं पुलिस की ओर से थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र शर्मा, एसआई चंदन यादव, एसआई मंजेश, हेड कांस्टेबल अमित गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता और संजय कुमार सक्रिय रहे। रेस्क्यू टीमें उम्मीद जता रही हैं कि शेष लापता लोगों को जल्द से जल्द खोज लिया जाएगा।
मासूमों के शव मिलने से नम हैं सभी की आंखें
शिवम और कोमल के शव मिलने के बाद गांव में मातम पसर गया है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों की आंखें नम हैं और लोग शोकग्रस्त परिवारों को सांत्वना दे रहे हैं।
Trending Videos
घटना स्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर घाघरा बैराज से लगभग पांच किलोमीटर डाउनस्ट्रीम में एनडीआरएफ की टीम ने दोपहर करीब एक बजे भरथापुर निवासी राम नरेश के बेटे शिवम (11) का शव बरामद किया। शव मिलने की पुष्टि थाना सुजौली के प्रभारी निरीक्षक प्रकाश चंद्र शर्मा ने की। परिजनों ने शव की पहचान कर ली है। शिवम अपने परिवार में सबसे छोटा था। हादसे के दौरान वह अपने माता-पिता के साथ नाव पर था। माता-पिता तो बच गए, लेकिन अपने बेटे को न बचा सके। यही बात सोचकर पूरा परिवार शव देखते ही बिलख उठा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्च अभियान के दौरान शाम करीब 4:30 बजे लखीमपुर खीरी के पढुआ थाना अंतर्गत बोकरिहा गांव के पास घाघरा नदी में एक बच्ची का शव मिला। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि बालिका की पहचान कोमल (5) पुत्री पंचम निवासी दाड़ेपुरवा, थाना मटेरा के रूप में हुई है। बच्ची घटना के दिन नानी के घर भरथापुर जा रही थी, तभी नाव हादसे में नदी में बह गई। पुलिस ने दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शेष लोगों को भी जल्द खोज लेने की उम्मीद
मंगलवार को एनडीआरएफ टीम कमांडर धीरेंद्र सिंह, डिप्टी कमांडेंट प्रेम कुमार पासवान, एसडीआरएफ टीम कमांडर सुशील कुमार, टीम सुपरविजन ऑफिसर सभाजीत यादव, एसडीआरएफ कमांडर शहंशाह कटियार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। वहीं पुलिस की ओर से थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र शर्मा, एसआई चंदन यादव, एसआई मंजेश, हेड कांस्टेबल अमित गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता और संजय कुमार सक्रिय रहे। रेस्क्यू टीमें उम्मीद जता रही हैं कि शेष लापता लोगों को जल्द से जल्द खोज लिया जाएगा।
मासूमों के शव मिलने से नम हैं सभी की आंखें
शिवम और कोमल के शव मिलने के बाद गांव में मातम पसर गया है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों की आंखें नम हैं और लोग शोकग्रस्त परिवारों को सांत्वना दे रहे हैं।