बहराइच में हादसा: ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, एक साल के बच्चे संग चार की मौत; सभी मोटर साइकिल पर थे सवार
Bahraich road accident: बहराइच जिले में लखनऊ-बहराइच मार्ग पर बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई।
विस्तार
लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर घने कोहरे के बीच नारायणपुर पकड़िया के पास बुधवार सुबह करीब छह बजे भीषण हादसा हुआ। गिट्टी लदा अनियंत्रित ट्रेलर बाइक को रौंदते हुए सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। हादसे में बाइक सवार दंपती समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी एक ही बाइक से बाराबंकी के कोटवाधाम में कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित मेले में जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर लखनऊ की ओर से आ रहा था। हादसे में बाइक सवार नानपारा के भगवानपुर निवासी चंद्र किशोर (35), बहनोई ग्राम ललुही खैरीघाट निवासी करन सिंह (32), बहन सेनू (28) और तीन वर्षीय भांजे विष्णु की मौत हो गई।
कोहरा बनी मौत की वजह
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि ट्रेलर चालक को पकड़ लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण घना कोहरा और ट्रेलर चालक की लापरवाही सामने आई है। ट्रेलर चालक ने संतुलन खो दिया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। बाइक करन चला रहा था। उसने हेलमेट पहना था, लेकिन हादसे के बाद वह घटनास्थल से दूर छिटका हुआ था।
नाराणपुर पकड़िया में इससे पहले भी कई गंभीर हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद वहां कोई संकेतक नहीं लगाया गया है। ग्रामीण जाकिर ने बताया कि हर माह यहां हादसे होते हैं।