{"_id":"69615f7f11634b627702b246","slug":"2500-children-and-pregnant-women-will-be-vaccinated-at-brick-kilns-bahraich-news-c-98-1-bhr1003-142517-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: ईंट-भट्ठों पर 2500 बच्चों और गर्भवती महिलाओं को लगेंगे टीके","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: ईंट-भट्ठों पर 2500 बच्चों और गर्भवती महिलाओं को लगेंगे टीके
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Sat, 10 Jan 2026 01:35 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बहराइच। जिले के ईंट-भट्ठों पर काम करने वाले प्रवासी श्रमिक परिवारों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। विभाग अब इन श्रमिकों के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए विशेष टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रहा है।
यह अभियान कुल तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। इसके तहत जिले के 318 ईंट-भट्ठों को चिह्नित किया गया है, जहां रहने वाले 0 से 5 वर्ष तक के लगभग 2500 बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। सीएमओ डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि प्रवासी श्रमिक अक्सर काम के सिलसिले में एक जगह से दूसरी जगह जाते रहते हैं, जिससे उनके बच्चों का नियमित टीकाकरण छूट जाता है।
इसका सीधा असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है। वहीं, सीडीओ मुकेश चंद्र ने कहा कि ईंट-भट्ठे दूरदराज के इलाकों में स्थित होते हैं, इसलिए स्वास्थ्य टीमें वहां खुद जाकर कैंप लगाएंगी ताकि कोई भी परिवार इस सेवा से वंचित न रहे।
Trending Videos
यह अभियान कुल तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। इसके तहत जिले के 318 ईंट-भट्ठों को चिह्नित किया गया है, जहां रहने वाले 0 से 5 वर्ष तक के लगभग 2500 बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। सीएमओ डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि प्रवासी श्रमिक अक्सर काम के सिलसिले में एक जगह से दूसरी जगह जाते रहते हैं, जिससे उनके बच्चों का नियमित टीकाकरण छूट जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसका सीधा असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है। वहीं, सीडीओ मुकेश चंद्र ने कहा कि ईंट-भट्ठे दूरदराज के इलाकों में स्थित होते हैं, इसलिए स्वास्थ्य टीमें वहां खुद जाकर कैंप लगाएंगी ताकि कोई भी परिवार इस सेवा से वंचित न रहे।