{"_id":"69615f533d56ce78400bd9a1","slug":"train-bogies-parked-at-nepalganj-road-station-bahraich-news-c-98-1-slko1009-142537-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: नेपालगंज रोड स्टेशन पर खड़ी हुईं ट्रेन की बोगियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: नेपालगंज रोड स्टेशन पर खड़ी हुईं ट्रेन की बोगियां
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Sat, 10 Jan 2026 01:34 AM IST
विज्ञापन
रुपईडीहा में रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन व मौजूद लोग। -संवाद
विज्ञापन
रुपईडीहा। सीमावर्ती क्षेत्र के नेपालगंज रोड स्टेशन पर लंबे समय बाद ट्रेन खड़ी किए जाने से स्थानीय लोगों में खुशी और उत्साह का माहौल है। रेलवे अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के बाद ट्रेन की बोगियों को स्टेशन परिसर में लाकर खड़ा किया गया, जिसे लोग नियमित रेल संचालन की दिशा में बड़ा कदम मान रहे हैं। ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही आसपास के इलाकों में हलचल बढ़ गई और प्लेटफॉर्म पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
भारतीय नागरिकों के साथ बड़ी संख्या में नेपाली लोग भी ट्रेन देखने पहुंचे। पुरुषों के साथ महिलाएं और बच्चे भी उत्सुकता से ट्रेन को निहारते नजर आए। कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन से फोटो और वीडियो बनाए। बच्चों में ट्रेन को लेकर खासा रोमांच देखा गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नेपालगंज रोड रेलखंड पर वर्षों से ट्रेन संचालन बंद है, जिससे आवागमन में परेशानी होती है। अब ट्रेन के दिखाई देने से उम्मीद जगी है कि जल्द ही यात्री सेवा शुरू हो सकती है।
सभासद रजा इमाम रिजवी ने कहा कि रेल सेवा शुरू होने से सीमा क्षेत्र में व्यापार, रोजगार और आवागमन को बड़ा लाभ मिलेगा। हालांकि रेलवे की ओर से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन ट्रेन की मौजूदगी ने लोगों की उम्मीदों को मजबूत कर दिया है।
Trending Videos
भारतीय नागरिकों के साथ बड़ी संख्या में नेपाली लोग भी ट्रेन देखने पहुंचे। पुरुषों के साथ महिलाएं और बच्चे भी उत्सुकता से ट्रेन को निहारते नजर आए। कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन से फोटो और वीडियो बनाए। बच्चों में ट्रेन को लेकर खासा रोमांच देखा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों का कहना है कि नेपालगंज रोड रेलखंड पर वर्षों से ट्रेन संचालन बंद है, जिससे आवागमन में परेशानी होती है। अब ट्रेन के दिखाई देने से उम्मीद जगी है कि जल्द ही यात्री सेवा शुरू हो सकती है।
सभासद रजा इमाम रिजवी ने कहा कि रेल सेवा शुरू होने से सीमा क्षेत्र में व्यापार, रोजगार और आवागमन को बड़ा लाभ मिलेगा। हालांकि रेलवे की ओर से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन ट्रेन की मौजूदगी ने लोगों की उम्मीदों को मजबूत कर दिया है।