{"_id":"68fe70505c58897a6f003b6c","slug":"a-young-woman-committed-suicide-after-being-refused-marriage-over-the-phone-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-138705-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: फोन पर शादी से मना करने पर युवती ने दे दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: फोन पर शादी से मना करने पर युवती ने दे दी जान
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Mon, 27 Oct 2025 12:32 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बहराइच। कुंडासपारा गांव निवासी युवती ने शनिवार रात घर की छत में लगे छल्ले से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि रुखसाना (18) की शादी लगभग एक साल पहले एक युवक के साथ तय हुई थी, युवक इस समय सऊदी अरब में काम कर रहा है। शनिवार की सुबह युवक ने मोबाइल पर रुखसाना से शादी करने से मना कर दिया। इस बात से वह सुबह से ही उदास और गुमसुम रहने लगी।
परिजनों ने उसे समझाया, लेकिन शाम को उसने खाना बनाकर परिवार को खिलाया और खुद भी खाया। सभी के अपने काम में व्यस्त होने के बाद उसने कमरे में फंदा लगा लिया। पिता ने बताया कि काफी देर तक बेटी के न दिखने पर वह उसके कमरे में पहुंचे तो फंदे पर लटकती रुखसाना को देख शोर मचाया। उसे फंदे से उतारकर नजदीकी अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
फखरपुर थानाध्यक्ष ब्रह्मानंद गौंड ने बताया कि परिजन ने पोस्टमार्टम कराने के लिए तहरीर दी है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि रुखसाना (18) की शादी लगभग एक साल पहले एक युवक के साथ तय हुई थी, युवक इस समय सऊदी अरब में काम कर रहा है। शनिवार की सुबह युवक ने मोबाइल पर रुखसाना से शादी करने से मना कर दिया। इस बात से वह सुबह से ही उदास और गुमसुम रहने लगी।
परिजनों ने उसे समझाया, लेकिन शाम को उसने खाना बनाकर परिवार को खिलाया और खुद भी खाया। सभी के अपने काम में व्यस्त होने के बाद उसने कमरे में फंदा लगा लिया। पिता ने बताया कि काफी देर तक बेटी के न दिखने पर वह उसके कमरे में पहुंचे तो फंदे पर लटकती रुखसाना को देख शोर मचाया। उसे फंदे से उतारकर नजदीकी अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
फखरपुर थानाध्यक्ष ब्रह्मानंद गौंड ने बताया कि परिजन ने पोस्टमार्टम कराने के लिए तहरीर दी है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।