{"_id":"68fe6f76a96a5c9b210267d9","slug":"wife-and-her-lover-committed-murder-both-arrested-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-138669-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की थी हत्या, दोनों गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की थी हत्या, दोनों गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Mon, 27 Oct 2025 12:29 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बहराइच। अलीनगर गांव में शुक्रवार रात हुई युवक की हत्या का रविवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने पहले पति की गला दबाकर हत्या की, फिर बरामदे में ले जाकर गला रेत दिया। इसके बाद पुराने जमीन विवाद में चाचा को फंसाने की योजना थी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
ग्राम अलीनगर निवासी जाकिर अली का शव शुक्रवार देर रात उसके घर के बरामदे में लहूलुहान हालत में मिला था। पत्नी हसीना बेगम ने इस मामले में चचिया-ससुर आसिफ और उसके साले नफीस व रौजन अली को नामजद करते हुए जमीन संबंधी रंजिश में हत्या करने का आरोप मढ़ा था।
अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी ने बताया कि खैरीघाट पुलिस तफ्तीश करने मौके पर पहुंची तो हत्या का तरीका अजीब लगा। इसके बाद सर्विलांस टीम की मदद से परिवार के मोबाइल को खंगाला गया तो हसीना और एक व्यक्ति के बीच जाकिर की हत्या के पहले और बाद में कई बार बात होने का पता चला। गहराई से छानबीन में पता चला कि हसीना के प्रेम संबंध गांव निवासी अब्दुल सलाम से हैं। दोनों ने मिलकर जाकिर की हत्या की साजिश रची थी।
रविवार सुबह लगभग 7:48 बजे गांव से भागने की कोशिश करते समय दोनों को अलीनगर नकहा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पता चला कि हसीना और अब्दुल सलाम के बीच करीब दो साल से प्रेम संबंध है। हसीना के अनुसार उसके दो पुत्र व चार पुत्रियां हैं, इसलिए वह घर छोड़कर भाग नहीं सकती थी, जबकि पति जाकिर उसके प्रेम संबंध में बाधक बन रहा था। ऐसे में हसीना ने पति को राह से हटाने की योजना बनाई।
उसी योजना के तहत शुक्रवार रात हसीना ने पति के खाने में नींद की कई गोलियां मिला दीं। पति के सो जाने पर करीब 10 बजे के बाद हसीना ने अपने प्रेमी को फोन कर बुलाया। दोनों ने बिस्तर पर सोते हुए जाकिर का गला दबाकर हत्या की इसके बाद शव को घर के बाहर बरामदे में ले जाकर हसीना ने चाकू से पति का गला रेत दिया। हत्या में प्रयुक्त चाकू को प्रेमी अब्दुल सलाम ने गांव के बाहर पुलिया के पास छिपा दिया।
हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं। आरोपियों के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और घटनास्थल से मिला साक्ष्य फॉरेंसिक टीम ने कब्जे में ले लिया है।
-राशिद अली खान, थानाध्यक्ष, खैरीघाट
ग्राम अलीनगर निवासी जाकिर अली का शव शुक्रवार देर रात उसके घर के बरामदे में लहूलुहान हालत में मिला था। पत्नी हसीना बेगम ने इस मामले में चचिया-ससुर आसिफ और उसके साले नफीस व रौजन अली को नामजद करते हुए जमीन संबंधी रंजिश में हत्या करने का आरोप मढ़ा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी ने बताया कि खैरीघाट पुलिस तफ्तीश करने मौके पर पहुंची तो हत्या का तरीका अजीब लगा। इसके बाद सर्विलांस टीम की मदद से परिवार के मोबाइल को खंगाला गया तो हसीना और एक व्यक्ति के बीच जाकिर की हत्या के पहले और बाद में कई बार बात होने का पता चला। गहराई से छानबीन में पता चला कि हसीना के प्रेम संबंध गांव निवासी अब्दुल सलाम से हैं। दोनों ने मिलकर जाकिर की हत्या की साजिश रची थी।
रविवार सुबह लगभग 7:48 बजे गांव से भागने की कोशिश करते समय दोनों को अलीनगर नकहा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पता चला कि हसीना और अब्दुल सलाम के बीच करीब दो साल से प्रेम संबंध है। हसीना के अनुसार उसके दो पुत्र व चार पुत्रियां हैं, इसलिए वह घर छोड़कर भाग नहीं सकती थी, जबकि पति जाकिर उसके प्रेम संबंध में बाधक बन रहा था। ऐसे में हसीना ने पति को राह से हटाने की योजना बनाई।
उसी योजना के तहत शुक्रवार रात हसीना ने पति के खाने में नींद की कई गोलियां मिला दीं। पति के सो जाने पर करीब 10 बजे के बाद हसीना ने अपने प्रेमी को फोन कर बुलाया। दोनों ने बिस्तर पर सोते हुए जाकिर का गला दबाकर हत्या की इसके बाद शव को घर के बाहर बरामदे में ले जाकर हसीना ने चाकू से पति का गला रेत दिया। हत्या में प्रयुक्त चाकू को प्रेमी अब्दुल सलाम ने गांव के बाहर पुलिया के पास छिपा दिया।
हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं। आरोपियों के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और घटनास्थल से मिला साक्ष्य फॉरेंसिक टीम ने कब्जे में ले लिया है।
-राशिद अली खान, थानाध्यक्ष, खैरीघाट