{"_id":"68fe72b8f58241bf8e0cb755","slug":"today-women-will-offer-prayers-to-the-setting-sun-bahraich-news-c-98-1-bhr1003-138683-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: आज अस्ताचलगामी सूर्य कोे महिलाएं अर्घ्य देंगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: आज अस्ताचलगामी सूर्य कोे महिलाएं अर्घ्य देंगी
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Mon, 27 Oct 2025 12:42 AM IST
विज्ञापन
रुपईडीहा में छठ पूजा के लिए हनुमान सरोवर तट पर तैयार की की गई वेदी। -संवाद
विज्ञापन
बहराइच। अखंड सुहाग और पुत्रों की दीर्घायु के लिए मनाया जाने वाले छठ पर्व को लेकर जिले में उत्साह है। रविवार को सुहागिनों ने खरना पूजा की परंपरा निभाई। सोमवार को व्रतधारी महिलाएं अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी। इस पूजा के लिए नदी तथा सरोवर के तट सज-धजकर तैयार हो गए हैं। पूजा स्थल पर मेला जैसा वातावरण है।
पूर्वांचल से आई छठ पूजा की परंपरा अब तराई में भी पूरे उत्साह के साथ मनाई जाती है। शहर के पुलिस लाइन परिसर स्थित समय माता मंदिर के आस-पास छठ पूजा को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही है। पूजा स्थल की सफाई के साथ बेदी बनाने का काम भी किया जा रहा है।
सोमवार को यहां मेला जैसा माहौल रहेगा। सूप में गन्ना, फल और सब्जी के साथ पूजन की सामग्री लेकर महिलाएं पूजा के लिए आती हैं। पूजा स्थल पर भारी भीड़ को देखते हुए यहां दुकानें और झूले भी लगते हैं। छठ पूजा कल्याण समिति के अध्यक्ष इंजीनियर आर पंडित मशरिकी ने बताया कि बेदिकाओं का निर्माण पूरा होने के साथ अन्य व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कर ली गई हैं। नगर पालिका प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन से पिछले वर्ष की भांति सहयोग के लिए सूचना दे दी गई है।
पूर्वांचल से आई छठ पूजा की परंपरा अब तराई में भी पूरे उत्साह के साथ मनाई जाती है। शहर के पुलिस लाइन परिसर स्थित समय माता मंदिर के आस-पास छठ पूजा को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही है। पूजा स्थल की सफाई के साथ बेदी बनाने का काम भी किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार को यहां मेला जैसा माहौल रहेगा। सूप में गन्ना, फल और सब्जी के साथ पूजन की सामग्री लेकर महिलाएं पूजा के लिए आती हैं। पूजा स्थल पर भारी भीड़ को देखते हुए यहां दुकानें और झूले भी लगते हैं। छठ पूजा कल्याण समिति के अध्यक्ष इंजीनियर आर पंडित मशरिकी ने बताया कि बेदिकाओं का निर्माण पूरा होने के साथ अन्य व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कर ली गई हैं। नगर पालिका प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन से पिछले वर्ष की भांति सहयोग के लिए सूचना दे दी गई है।