विशेश्वरगंज। ग्राम पंचायत गांगूदेवर स्थित वीर महमदाबाबा क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को 10 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी जीतबहादुर सिंह ने किया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान विकास सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में अब तक आठ टीमों ने भाग लिया है, जिनमें गांगूदेवर, गंगवल, शेखापुर, सुभाष नगर, विशेश्वरगंज, पृथ्वीनाथ, खरगूपुर और पयागपुर की टीमें शामिल हैं। सभी मुकाबले 12-12 ओवरों के खेले जाएंगे। विजेता टीम को 7100 रुपये, जबकि उपविजेता टीम को 2100 रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
उद्घाटन मैच में गांगूदेवर और शेखापुर की टीमें आमने-सामने हुईं। पहले बल्लेबाजी करते हुए गांगूदेवर की टीम ने 12 ओवर में 112 रन बनाए। इसके जवाब में शेखापुर की टीम ने मात्र 7 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। शानदार नाबाद 80 रन की पारी खेलने पर ईशान सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस अवसर पर गंगा सिंह, इंद्रजीत सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, दिलीप सिंह, हनुमान सिंह, राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।