{"_id":"696003259d8e2b597106487f","slug":"bulldozer-runs-on-encroachment-challan-for-12-shops-bahraich-news-c-98-1-slko1007-142498-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, 12 दुकानों का चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, 12 दुकानों का चालान
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Fri, 09 Jan 2026 12:49 AM IST
विज्ञापन
बिसातखाना लाइन में अतिक्रमण हटवाती पुलिस व नगर पालिका की टीम। - स्रोत : विभाग
विज्ञापन
बहराइच। शहर के मध्य स्थित घंटाघर चौक बाजार में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका प्रशासन ने बृहस्पतिवार को सख्त अभियान चलाया। चौक बाजार की बिसातखाना लाइन में हुई इस कार्रवाई से दुकानदारों में अफरा-तफरी रही। नगर पालिका की टीम ने एक दर्जन दुकानों का चालान काटते हुए छह हजार रुपये का जुर्माना वसूला।
नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी प्रमिता सिंह और नगर कोतवाल प्रदीप सिंह के नेतृत्व में चली कार्रवाई के दौरान बिसातखाना स्थित बर्तन बाजार, गुड़मंडी, सब्जी मंडी समेत अन्य इलाकों में अतिक्रमण हटाया गया।
टीम ने दुकानों के आगे बनाए गए छज्जों और नालियों के ऊपर किए गए निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। इसके अलावा कुछ दुकानदारों द्वारा दुकानों के सामने पन्नी बांधकर रास्ता संकरा किए जाने पर उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए।
अधिशासी अधिकारी प्रमिता सिंह ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि किसी ने दोबारा दुकान के सामने किसी भी तरह का अतिक्रमण किया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए भारी जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण से न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि आम लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है।
अभियान के दौरान सफाई निरीक्षक सुरेश गोविंद मिश्रा, आरआई अनुराग शाही, फहीम खान, एजाज खां, यातायात निरीक्षक रामप्रकाश यादव समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। नगर पालिका प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में शहर के अन्य इलाकों में भी इसी तरह के अभियान जारी रहेंगे।
Trending Videos
नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी प्रमिता सिंह और नगर कोतवाल प्रदीप सिंह के नेतृत्व में चली कार्रवाई के दौरान बिसातखाना स्थित बर्तन बाजार, गुड़मंडी, सब्जी मंडी समेत अन्य इलाकों में अतिक्रमण हटाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीम ने दुकानों के आगे बनाए गए छज्जों और नालियों के ऊपर किए गए निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। इसके अलावा कुछ दुकानदारों द्वारा दुकानों के सामने पन्नी बांधकर रास्ता संकरा किए जाने पर उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए।
अधिशासी अधिकारी प्रमिता सिंह ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि किसी ने दोबारा दुकान के सामने किसी भी तरह का अतिक्रमण किया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए भारी जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण से न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि आम लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है।
अभियान के दौरान सफाई निरीक्षक सुरेश गोविंद मिश्रा, आरआई अनुराग शाही, फहीम खान, एजाज खां, यातायात निरीक्षक रामप्रकाश यादव समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। नगर पालिका प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में शहर के अन्य इलाकों में भी इसी तरह के अभियान जारी रहेंगे।