{"_id":"6925f8ed2e6f1096000ecaf5","slug":"chinese-intruder-sent-to-jail-in-judicial-custody-bahraich-news-c-98-1-slko1007-140239-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: चीनी घुसपैठिये को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: चीनी घुसपैठिये को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
विज्ञापन
विज्ञापन
बहराइच। भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी कैंप की वीडियोग्राफी करते हुए गिरफ्तार किए गए चीनी नागरिक को मंगलवार को रुपईडीहा थाने की पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने चीनी नागरिक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र स्थित रुपईडीहा बाॅर्डर पर थाने के उपनिरीक्षक रत्नेश कुमार यादव पुलिस टीम ने सोमवार दोपहर गश्त के दौरान एक चीनी नागरिक को पकड़ा था। पुलिस के मुताबिक वह भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर एसएसबी कैंप व अन्य स्थानों की फोटाेग्राफी कर रहा था। तलाशी के दौरान चीनी नागरिक के पास से मिले दस्तावेज से पहचान चीन के हुनान प्रोविस निवासी लिऊ कुजिंग रूप में हुई थी। पुलिस ने इसकी जानकारी एसएसबी व एटीएस को दी और चीनी नागरिक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की।
पूछताछ के बाद थाने की पुलिस ने चीनी नागरिक के पास से बरामद मोबाइल फोन समेत अन्य दस्तावेज को जब्त कर उसके खिलाफ धारा 21 विदेशी और आप्रवास अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चीनी नागरिक को मंगलवार की दोपहर सीजेएम प्रतिभा चौधरी की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दस्तावेज व अन्य कागजों का अवलोकन कर चीनी नागरिक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
बरामद सामान भी हुआ सीज
चीनी नागरिक के पास से तीन मोबाइल फोन विवो नेक्सा, आईफोन 6एस और विवो एक्स7 प्रो, एक अनुवादक मशीन, चीनी पासपोर्ट, पाकिस्तान के अलावा नेपाल और वियतनाम के वीजा मिले थे। उसके पास मिले नेपाल के एक नक्शे में भारत-नेपाल सीमा के पास स्थित कई स्थानों को चिह्नित किया गया था। इसके अलावा 8,950 रुपये पाकिस्तानी मुद्रा, 15,235 रुपये नेपाली मुद्रा, 8,506 युआन और कई सिक्के बरामद हुए थे। सभी सामानों को सीज कर कोर्ट में पेश किया गया।
Trending Videos
भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र स्थित रुपईडीहा बाॅर्डर पर थाने के उपनिरीक्षक रत्नेश कुमार यादव पुलिस टीम ने सोमवार दोपहर गश्त के दौरान एक चीनी नागरिक को पकड़ा था। पुलिस के मुताबिक वह भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर एसएसबी कैंप व अन्य स्थानों की फोटाेग्राफी कर रहा था। तलाशी के दौरान चीनी नागरिक के पास से मिले दस्तावेज से पहचान चीन के हुनान प्रोविस निवासी लिऊ कुजिंग रूप में हुई थी। पुलिस ने इसकी जानकारी एसएसबी व एटीएस को दी और चीनी नागरिक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ के बाद थाने की पुलिस ने चीनी नागरिक के पास से बरामद मोबाइल फोन समेत अन्य दस्तावेज को जब्त कर उसके खिलाफ धारा 21 विदेशी और आप्रवास अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चीनी नागरिक को मंगलवार की दोपहर सीजेएम प्रतिभा चौधरी की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दस्तावेज व अन्य कागजों का अवलोकन कर चीनी नागरिक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
बरामद सामान भी हुआ सीज
चीनी नागरिक के पास से तीन मोबाइल फोन विवो नेक्सा, आईफोन 6एस और विवो एक्स7 प्रो, एक अनुवादक मशीन, चीनी पासपोर्ट, पाकिस्तान के अलावा नेपाल और वियतनाम के वीजा मिले थे। उसके पास मिले नेपाल के एक नक्शे में भारत-नेपाल सीमा के पास स्थित कई स्थानों को चिह्नित किया गया था। इसके अलावा 8,950 रुपये पाकिस्तानी मुद्रा, 15,235 रुपये नेपाली मुद्रा, 8,506 युआन और कई सिक्के बरामद हुए थे। सभी सामानों को सीज कर कोर्ट में पेश किया गया।