बहराइच के पांच लोगों की मौत: लखीमपुर से भतीजी की शादी से लौट रहे थे,कार नदी में गिरी; मदद के लिए चिल्लाते रहे
लखीमपुर खीरी में शादी समारोह से लौट रही ऑल्टो कार 30 फीट नीचे सोती नदी में गिर गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार का गेट लॉक हो गया था।
विस्तार
लखीमपुर खीरी में शादी समारोह से लौट रही कार नदी में गिर गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी बहराइच के हैं। भतीजी की शादी से लौट रहे चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के कर्मचारियों की कार मंगलवार देर रात लखीमपुर के शारदा नहर के पास सोती साइफन में गिर गई।
बैराज के चार कर्मचारियों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में केवल कार चालक किसी तरह तैरकर बाहर निकल सका। हादसा लखीमपुर खीरी के पढुआ थाना क्षेत्र में में हुआ। पुलिस ने लाशों को नहर से निकलवाया है।
कर्मचारी ऑल्टो कार से लखीमपुर गए थे
घाघरा बैराज पर कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सर्वेश की भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए मंगलवार शाम को बैराज के कर्मचारी ऑल्टो कार से लखीमपुर गए थे। शादी समारोह के बाद सभी देर रात करीब 12:30 बजे वापस लौट रहे थे।
कार जैसे ही लखीमपुर जिले के गजियापुर गांव के पास शारदा नहर के किनारे पहुंची, तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर सीधे नहर के सोती साइफन में जा गिरी। देखते ही देखते कार पानी में डूब गई और भीतर बैठे पांच लोगों की मौके पर ही डूब कर मौत हो गई।
चालक ने तैर कर बचाई जान
कार चालक सूरज उर्फ बब्बू (28) पुत्र राजेश किसी तरह खिड़की तोड़कर बाहर निकल आया। उसने तरकर जान बचाई और तुरंत पुलिस को हादसे की सूचना दी। पढुआ थाना पुलिस रात में ही मौके पर पहुंच गई। भोर होते ही ग्रामीणों की मदद से कार को निकाला गया और पांचों शवों को बाहर लाया गया। घायल चालक को रमियाबेहड़ सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
रात में लौट रहे थे
हादसे में जिन 5 लोगों की मौत हुई, उनमें सभी चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज में तैनात कर्मचारी और रिश्तेदार शामिल हैं, सभी बहराइच के निवासी हैं। मृतकों में सिरसियन पुरवा चहलवा सुजौली निवासी लालजी (35) पुत्र मेवालाल, गिरिजापुरी कॉलोनी निवासी सुरेंद्र सोखा (55) पुत्र विश्वनाथ, घनश्याम (24) पुत्र बुल्लू, खुरचाली (56) और तेलागौड़ी गांव निवासी जितेंद्र (24) पुत्र विपिन बिहारी शामिल हैं।
इनमें से चार बैराज कर्मचारी थे, जबकि जितेंद्र रिश्तेदार बताया जा रहा है। हादसे की खबर लगते ही मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी ने परिजनों के प्रति जताई संवेदना
लखीमपुर खीरी में हुए सड़क हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल के समुचित और त्वरित इलाज के निर्देश देते हुए प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता सुनिश्चित करने और हालात पर लगातार नजर बनाए रखने को कहा है।