{"_id":"691e131d958ece1682023dc4","slug":"cricket-match-bahraich-news-c-98-1-slko1009-139947-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: कपिल के शतक से केडीसी ऑरेंज की दमदार जीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: कपिल के शतक से केडीसी ऑरेंज की दमदार जीत
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Thu, 20 Nov 2025 12:27 AM IST
विज्ञापन
बहराइच के केडीसी में क्रिकेट प्रतियोगिता में बैटिंग करता खिलाड़ी। -संवाद
विज्ञापन
बहराइच। किसान पीजी कॉलेज के मैदान में क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंडर-14 चैंपियंस लीग में बुधवार को केडीसी ऑरेंज और केडीसी येलो टीम के बीच मुकाबला हुआ। केडीसी ऑरेंज के कप्तान विनायक निषाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम के बल्लेबाजों ने उनके निर्णय को सही साबित करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 330 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
केडीसी ऑरेंज की ओर से कपिल उपाध्याय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 90 गेंदों में 14 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 122 रन बनाए। उनके अलावा अभिजीत ने 47 और उमर ने 28 रन का योगदान दिया। केडीसी येलो की तरफ से शुभम, लकी, अनंत और मोहम्मद अरमान ने एक-एक विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केडीसी येलो की टीम शुरू से ही बड़े स्कोर के दबाव में लड़खड़ा गई। बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सके और पूरी टीम 18 ओवरों में 109 रन पर ढेर हो गई। गेंदबाजी में केडीसी ऑरेंज के उमंग वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट झटके, जबकि कप्तान विनायक निषाद ने तीन और कपिल उपाध्याय ने दो विकेट लिए।
बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के आधार पर कपिल उपाध्याय को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में अंपायरिंग की जिम्मेदारी प्रदीप गुप्ता और समीर शुक्ला ने निभाई, जबकि स्कोरर की भूमिका अंश शुक्ला ने निभाई। मौके पर आयुष चित्रांश, मोहित पाठक, शोएब अब्बासी, अरुण राजपूत समेत कई वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित रहे।
Trending Videos
केडीसी ऑरेंज की ओर से कपिल उपाध्याय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 90 गेंदों में 14 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 122 रन बनाए। उनके अलावा अभिजीत ने 47 और उमर ने 28 रन का योगदान दिया। केडीसी येलो की तरफ से शुभम, लकी, अनंत और मोहम्मद अरमान ने एक-एक विकेट हासिल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केडीसी येलो की टीम शुरू से ही बड़े स्कोर के दबाव में लड़खड़ा गई। बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सके और पूरी टीम 18 ओवरों में 109 रन पर ढेर हो गई। गेंदबाजी में केडीसी ऑरेंज के उमंग वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट झटके, जबकि कप्तान विनायक निषाद ने तीन और कपिल उपाध्याय ने दो विकेट लिए।
बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के आधार पर कपिल उपाध्याय को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में अंपायरिंग की जिम्मेदारी प्रदीप गुप्ता और समीर शुक्ला ने निभाई, जबकि स्कोरर की भूमिका अंश शुक्ला ने निभाई। मौके पर आयुष चित्रांश, मोहित पाठक, शोएब अब्बासी, अरुण राजपूत समेत कई वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित रहे।