{"_id":"691e1255e2b4fbc7500f3337","slug":"samman-nidhi-bahraich-news-c-98-1-slko1007-139938-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: 4.54 लाख किसानों के खाते में पहुंची सम्मान निधि की किस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: 4.54 लाख किसानों के खाते में पहुंची सम्मान निधि की किस्त
विज्ञापन
बीआरसी कुंडासर में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व अन्य। -संवाद
विज्ञापन
बहराइच/कैसरगंज। जिले के 4.54 लाख किसानों के खातों में बुधवार को पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त भेजी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जिले के किसानों को कुल 90.84 करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरित की।
कोयंबटूर (तमिलनाडु) में बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच, नानपारा सहित सभी विकास खंडों के राजकीय कृषि बीज भंडार, जनसेवा केंद्रों और पंचायत भवनों पर दिखाया गया।
कैसरगंज में कार्यक्रम के दौरान विकास खंड फखरपुर के बीआरसी कुंडासर में आयोजित किसान मेले में जिले के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने किसानों को 21वीं किस्त मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी किसानों की आय दोगुनी करने के लिए संकल्पित हैं।
किसान मेले में कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव, कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सीपीएन गौतम, डॉ. शैलेंद्र सिंह, डॉ. अरुण कुमार राजभर और कृषि निदेशक विनय वर्मा ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी, नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा, जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय, संदीप सिंह बिसेन, विपेंद्र वर्मा, मुन्ना सिंह, गौरव वर्मा, कृषि प्रसार अधिकारी शिशिर वर्मा, पंकज सिंह, एडीओ संतोष साहू सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी और किसान मौजूद रहे।
Trending Videos
कोयंबटूर (तमिलनाडु) में बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच, नानपारा सहित सभी विकास खंडों के राजकीय कृषि बीज भंडार, जनसेवा केंद्रों और पंचायत भवनों पर दिखाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैसरगंज में कार्यक्रम के दौरान विकास खंड फखरपुर के बीआरसी कुंडासर में आयोजित किसान मेले में जिले के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने किसानों को 21वीं किस्त मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी किसानों की आय दोगुनी करने के लिए संकल्पित हैं।
किसान मेले में कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव, कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सीपीएन गौतम, डॉ. शैलेंद्र सिंह, डॉ. अरुण कुमार राजभर और कृषि निदेशक विनय वर्मा ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी, नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा, जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय, संदीप सिंह बिसेन, विपेंद्र वर्मा, मुन्ना सिंह, गौरव वर्मा, कृषि प्रसार अधिकारी शिशिर वर्मा, पंकज सिंह, एडीओ संतोष साहू सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी और किसान मौजूद रहे।