{"_id":"691e111d2da059ec33075cb4","slug":"dies-in-accident-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-139920-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: सड़क हादसों में पांच की मौत, सात घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: सड़क हादसों में पांच की मौत, सात घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Thu, 20 Nov 2025 12:19 AM IST
विज्ञापन
बौंडी के पिपरी गांव के पास ट्रॉली पलटने से किसान की मौत के बाद जमा लोग। -संवाद
विज्ञापन
बहराइच। अलग-अलग क्षेत्रों में बुधवार को हुए भीषण सड़क हादसों में महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। हादसों में घायल एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।
चित्तौरा प्रतिनिधि ने बताया बुधवार सुबह गोंडा-बहराइच मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने रामापुरवा खुटेहना निवासी बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने शिवा (18) को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके साथी सुभाष (17) को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। हादसा उस समय हुआ जब दोनों चिलवरिया पंप से पेट्रोल भराकर घर लौट रहे थे।
बिछिया प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार देर रात कैलाशपुरी मार्ग पर बाइक और ई-रिक्शा में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार चंद्रभान (26) की मौत हो गई, जबकि उसके साथी उदय (35) गंभीर रूप से घायल हो गए।
चंद्रभान की शादी अभी 12 दिन पहले ही टेड़िया नई बस्ती में हुई थी। वह ससुराल से निकलकर अपनी बहन से मिलने मंझरा पूरब जा रहे थे, तभी हादसा हो गया। उदय को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।
फखरपुर प्रतिनिधि ने बताया कि कुंडासर पुलिस चौकी के पास बुधवार को बाइक की गन्ना लदी ट्रॉली से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दिबियापुर गांव निवासी मनोज वर्मा (32) की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठे अंकित गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बौंडी प्रतिनिधि ने बताया कि क्षेत्र के तमोलिनपुरवा निवासी रामलाल (58) अपने साथियों के साथ गेहूं की बोआई के लिए बरुआ बेहड़ जा रहे थे। पिपरी के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में रामलाल की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई, जबकि दुर्गेश (30), जगन्नाथ (50) और ट्रैक्टर चालक भगौती (40) घायल हो गए। घर में मातम पसरा हुआ है।
इसी थाना क्षेत्र के सांईगांव निवासी श्यामकली (45) मंगलवार शाम शौच के लिए खेत जा रही थीं। बौंडी-सेमगढ़ा मार्ग पर ट्रांसफार्मर के पास तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। गंभीर रूप से घायल श्यामकली को परिजन जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सभी मामलों में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
Trending Videos
चित्तौरा प्रतिनिधि ने बताया बुधवार सुबह गोंडा-बहराइच मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने रामापुरवा खुटेहना निवासी बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने शिवा (18) को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके साथी सुभाष (17) को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। हादसा उस समय हुआ जब दोनों चिलवरिया पंप से पेट्रोल भराकर घर लौट रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिछिया प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार देर रात कैलाशपुरी मार्ग पर बाइक और ई-रिक्शा में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार चंद्रभान (26) की मौत हो गई, जबकि उसके साथी उदय (35) गंभीर रूप से घायल हो गए।
चंद्रभान की शादी अभी 12 दिन पहले ही टेड़िया नई बस्ती में हुई थी। वह ससुराल से निकलकर अपनी बहन से मिलने मंझरा पूरब जा रहे थे, तभी हादसा हो गया। उदय को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।
फखरपुर प्रतिनिधि ने बताया कि कुंडासर पुलिस चौकी के पास बुधवार को बाइक की गन्ना लदी ट्रॉली से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दिबियापुर गांव निवासी मनोज वर्मा (32) की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठे अंकित गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बौंडी प्रतिनिधि ने बताया कि क्षेत्र के तमोलिनपुरवा निवासी रामलाल (58) अपने साथियों के साथ गेहूं की बोआई के लिए बरुआ बेहड़ जा रहे थे। पिपरी के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में रामलाल की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई, जबकि दुर्गेश (30), जगन्नाथ (50) और ट्रैक्टर चालक भगौती (40) घायल हो गए। घर में मातम पसरा हुआ है।
इसी थाना क्षेत्र के सांईगांव निवासी श्यामकली (45) मंगलवार शाम शौच के लिए खेत जा रही थीं। बौंडी-सेमगढ़ा मार्ग पर ट्रांसफार्मर के पास तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। गंभीर रूप से घायल श्यामकली को परिजन जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सभी मामलों में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।