{"_id":"69090d41ae5ded46fc0f024f","slug":"fight-for-dap-anger-among-farmers-bahraich-news-c-98-1-slko1009-139095-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: डीएपी के लिए मारामारी, किसानों में नाराजगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: डीएपी के लिए मारामारी, किसानों में नाराजगी
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Tue, 04 Nov 2025 01:44 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बहराइच। रबी के बोआई सीजन के दौरान जिले में खाद के लिए मारामारी मची हुई है। शहर के गोंडा रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित इफको गोदाम पर रातभर लाइन लगाकर बैठने के बावजूद ज्यादातर किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। किसान लगातार चार-पांच दिनों से केंद्र का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। इससे किसानों में नाराजगी है।
कमोलिया गांव के किसान परदेसी ने बताया कि वह पिछले चार दिनों से गोदाम पर आ रहे हैं। रातभर लाइन में बैठने के बाद भी उन्हें खाद नहीं मिली। मकरंदपुर गांव के किसान रिंकू जायसवाल ने बताया कि वह एक दिन पहले देर रात में ही लाइन में लग गए थे। सुबह गोदाम खुलते ही वितरण शुरू हुआ, लेकिन 50 टोकन तक ही खाद बांटी गई। उनका नंबर 51 था, इसलिए उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।
कमोलिया के ही किसान श्रीनिवास ने कहा कि वह पिछले पांच दिनों से गोदाम के चक्कर लगा रहे हैं। सुबह चार बजे से लाइन में बैठे हैं, लेकिन हाथ पर टोकन लिखे होने के बावजूद प्रभारी ने उन्हें खाद देने से मना कर दिया। किसानों ने प्रभारी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।
पर्याप्त खाद, जल्द स्थिति सामान्य होगी
इफको केंद्रों पर टोकन व्यवस्था के तहत ही खाद का वितरण किया जा रहा है। यदि किसानों के आरोप सही पाए जाते हैं, तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध है और जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।
-सूबेदार यादव, जिला कृषि अधिकारी
Trending Videos
कमोलिया गांव के किसान परदेसी ने बताया कि वह पिछले चार दिनों से गोदाम पर आ रहे हैं। रातभर लाइन में बैठने के बाद भी उन्हें खाद नहीं मिली। मकरंदपुर गांव के किसान रिंकू जायसवाल ने बताया कि वह एक दिन पहले देर रात में ही लाइन में लग गए थे। सुबह गोदाम खुलते ही वितरण शुरू हुआ, लेकिन 50 टोकन तक ही खाद बांटी गई। उनका नंबर 51 था, इसलिए उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कमोलिया के ही किसान श्रीनिवास ने कहा कि वह पिछले पांच दिनों से गोदाम के चक्कर लगा रहे हैं। सुबह चार बजे से लाइन में बैठे हैं, लेकिन हाथ पर टोकन लिखे होने के बावजूद प्रभारी ने उन्हें खाद देने से मना कर दिया। किसानों ने प्रभारी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।
पर्याप्त खाद, जल्द स्थिति सामान्य होगी
इफको केंद्रों पर टोकन व्यवस्था के तहत ही खाद का वितरण किया जा रहा है। यदि किसानों के आरोप सही पाए जाते हैं, तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध है और जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।
-सूबेदार यादव, जिला कृषि अधिकारी