{"_id":"6960028e05ea64aa5700cce4","slug":"get-the-work-completed-on-time-principal-secretary-bahraich-news-c-98-1-slko1007-142478-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"समय से पूरे कराएं काम : प्रमुख सचिव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
समय से पूरे कराएं काम : प्रमुख सचिव
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Fri, 09 Jan 2026 12:46 AM IST
विज्ञापन
बहराइच मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करते प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद विभाग। -संवाद
विज्ञापन
बहराइच। प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद ने बृहस्पतिवार को महर्षि बालार्क चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सालय परिसर में चल रही अन्य निर्माण परियोजना का जायजा लेते हुए जिम्मेदारों को गुणवत्ता के साथ समय से काम पूरा कराने का निर्देश दिया।
प्रमुख सचिव रणवीर प्रसाद ने बृहस्पतिवार को डीएम अक्षय त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारियों के साथ महर्षि बालार्क चिकित्सालय पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर में कार्यदायी संस्था सीएनडीएस द्वारा निर्माणाधीन 50 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट की प्रगति की जानकारी ली।
इसके बाद प्रमुख सचिव ने निर्माणाधीन 60 बेड के आर्थो वार्ड व नर्सिंग हास्टल का निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएन के जिम्मेदारों से जानकारी लेते हुए निर्धारित समय में मानकों को ध्यान मे रखते हुए निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया।
इसके बाद वह चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड, आपीडी, आईसीयू वार्ड, हिंसक वन्य जीवों के हमलों में घायल लोगों के इलाज के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड समेत अन्य वार्डो का निरीक्षण कर साफ-सफाई व मरीजों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं आदि का जायजा लिया।
उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय खत्री व सीएमएस एमएमएम त्रिपाठी को निर्देश दिए कि मरीजों को शासन की मंशानुसार सुविधाएं प्रदान करें। ऐसा मास्टर प्लान तैयार करें कि यह मेडिकल कॉलेज भविष्य में आदर्श इकाई के रूप में कार्य करते हुए जिला व उसके आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान कर सकें। निरीक्षण के दौरान सीडीओ मुकेश चंद्र समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Trending Videos
प्रमुख सचिव रणवीर प्रसाद ने बृहस्पतिवार को डीएम अक्षय त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारियों के साथ महर्षि बालार्क चिकित्सालय पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर में कार्यदायी संस्था सीएनडीएस द्वारा निर्माणाधीन 50 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट की प्रगति की जानकारी ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद प्रमुख सचिव ने निर्माणाधीन 60 बेड के आर्थो वार्ड व नर्सिंग हास्टल का निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएन के जिम्मेदारों से जानकारी लेते हुए निर्धारित समय में मानकों को ध्यान मे रखते हुए निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया।
इसके बाद वह चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड, आपीडी, आईसीयू वार्ड, हिंसक वन्य जीवों के हमलों में घायल लोगों के इलाज के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड समेत अन्य वार्डो का निरीक्षण कर साफ-सफाई व मरीजों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं आदि का जायजा लिया।
उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय खत्री व सीएमएस एमएमएम त्रिपाठी को निर्देश दिए कि मरीजों को शासन की मंशानुसार सुविधाएं प्रदान करें। ऐसा मास्टर प्लान तैयार करें कि यह मेडिकल कॉलेज भविष्य में आदर्श इकाई के रूप में कार्य करते हुए जिला व उसके आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान कर सकें। निरीक्षण के दौरान सीडीओ मुकेश चंद्र समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।