{"_id":"694ae74ac7cab5c1140ffb37","slug":"kanoongo-caught-taking-bribe-of-rs-10-thousand-bahraich-news-c-98-1-bhr1003-141726-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए कानूनगो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए कानूनगो
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Wed, 24 Dec 2025 12:32 AM IST
विज्ञापन
कानूनगो विश्वनाथ मौर्य। - स्रोत : सोशल मीडिया
विज्ञापन
शिवपुर। नानपारा तहसील परिसर में मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे के आसपास उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब देवीपाटन मंडल की एंटी करप्शन की टीम ने एक कानूनगो को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। टीम कानूनगो अपने साथ मटेरा ले गई।
जानकारी के अनुसार नानपारा देहाती के राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ मौर्य तकरीबन शाम पांच बजे एसडीएम के चेंबर के पास एक काश्तकार पंचम कुमार चौहान निवासी ग्राम भज्जापुरवा नानपारा देहात से पैमाइश करवाने के संबंध में बातचीत कर रहे थे। तभी पंचम ने बैग से 10 हजार रुपये निकाल कर राजस्व निरीक्षक को दिए।
उसी बीच सादी वर्दी में आसपास मौजूद एंटी करप्शन की टीम ने काश्तकार से लिए हुए रुपए समेत राजस्व निरीक्षक को पकड़ लिया। सब इतना अचानक हुआ कि आसपास खड़े लोग एवं विभागीय कर्मचारी सकते में आ गए।
शिकायत कर्ता पंचम ने बताया की राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ मौर्य ने जमीन की पैमाइश कराने के एवज में रुपये की मांग कर रहे थे, जिससे परेशान होकर उन्होंने एंटी करप्शन टीम को शिकायती पत्र दिया था। थाना प्रभारी निरीक्षक मटेरा सुरेंद्र प्रताप ने बताया कि एंटी करप्शन टीम द्वारा कानूनगो को लाया गया है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार नानपारा देहाती के राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ मौर्य तकरीबन शाम पांच बजे एसडीएम के चेंबर के पास एक काश्तकार पंचम कुमार चौहान निवासी ग्राम भज्जापुरवा नानपारा देहात से पैमाइश करवाने के संबंध में बातचीत कर रहे थे। तभी पंचम ने बैग से 10 हजार रुपये निकाल कर राजस्व निरीक्षक को दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसी बीच सादी वर्दी में आसपास मौजूद एंटी करप्शन की टीम ने काश्तकार से लिए हुए रुपए समेत राजस्व निरीक्षक को पकड़ लिया। सब इतना अचानक हुआ कि आसपास खड़े लोग एवं विभागीय कर्मचारी सकते में आ गए।
शिकायत कर्ता पंचम ने बताया की राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ मौर्य ने जमीन की पैमाइश कराने के एवज में रुपये की मांग कर रहे थे, जिससे परेशान होकर उन्होंने एंटी करप्शन टीम को शिकायती पत्र दिया था। थाना प्रभारी निरीक्षक मटेरा सुरेंद्र प्रताप ने बताया कि एंटी करप्शन टीम द्वारा कानूनगो को लाया गया है।
