{"_id":"692366ce9fd0613d860a1a0a","slug":"mother-struggles-for-10-minutes-to-pull-son-from-leopards-jaws-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-140113-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: 10 मिनट तक संघर्ष कर तेंदुए के जबड़े से बेटे को खींच लाई मां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: 10 मिनट तक संघर्ष कर तेंदुए के जबड़े से बेटे को खींच लाई मां
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Mon, 24 Nov 2025 01:25 AM IST
विज्ञापन
तेंदुए के हमले में घायल जितिन। -संवाद
विज्ञापन
बहराइच/मिहींपुरवा। जंगल से सटे दुर्गा गौढ़ी गांव में शनिवार देर शाम एक मां ने अपने छह वर्षीय बेटे को तेंदुए के जबड़े से छुड़ाने के लिए करीब 10 मिनट तक संघर्ष किया। हमले में मां-बेटा, दाेनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
गांव निवासी श्रीदेवी (37) शनिवार देर शाम घर के बरामदे में बैठकर बेटे जितिन (6) को पुचकारते हुए काम कर रही थीं। तभी अचानक सड़क पार झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने हमला बोल दिया। तेंदुआ बच्चे को खींचकर ले जाने की कोशिश करने लगा।
श्रीदेवी ने बिना किसी भय के बेटे को तेंदुए की पकड़ से खींचने का प्रयास किया, तेंदुए के जबड़े से बेटे को छुड़ाने के लिए करीब 10 मिनट तक जान की बाजी लगा दी। इस पर तेंदुआ उन पर भी टूट पड़ा और उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
मां-बेटे की चीख सुनकर ग्रामीण मौके की ओर दौड़े। लोगों की भीड़ देखकर तेंदुआ दोनों को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया, तब उनकी जान बच सकी। परिजनों ने रात में ही निजी वाहन की व्यवस्था कर घायल मां-बेटे को सीएचसी मिहींपुरवा पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देख उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, दोनों का इलाज जारी है।
रात में ही धौरहरा रेंज की टीम गांव पहुंची और मौके पर पगचिह्नों की जांच कर तेंदुए के हमले की पुष्टि की। टीम ने ग्रामीणों से भी घटना के बारे में जानकारी ली और आसपास के क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया।
सीमा विवाद में अटका मुआवजा
दुर्गा गौढ़ी ग्राम पंचायत जंगल मटेरा का मजरा है, जो कतर्नियाघाट के सुजौली रेंज और लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा रेंज की सीमा पर स्थित होने के कारण अक्सर प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार रहता है। ग्राम प्रधान प्रेम मुरारी ने बताया कि घटना गंभीर होने के बावजूद अभी तक पीड़ित परिवार को किसी प्रकार की सहायता या मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि दो अलग-अलग रेंज की सीमा पर बसे होने के कारण विभाग यह तय करने में देर कर देता है कि जिम्मेदारी किसकी है और इसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ता है। ग्राम प्रधान ने बताया कि परिजन रात में ही खुद वाहन की व्यवस्था कर गंभीर रूप से जख्मी मां और बच्चे को अस्पताल ले गए।
Trending Videos
गांव निवासी श्रीदेवी (37) शनिवार देर शाम घर के बरामदे में बैठकर बेटे जितिन (6) को पुचकारते हुए काम कर रही थीं। तभी अचानक सड़क पार झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने हमला बोल दिया। तेंदुआ बच्चे को खींचकर ले जाने की कोशिश करने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रीदेवी ने बिना किसी भय के बेटे को तेंदुए की पकड़ से खींचने का प्रयास किया, तेंदुए के जबड़े से बेटे को छुड़ाने के लिए करीब 10 मिनट तक जान की बाजी लगा दी। इस पर तेंदुआ उन पर भी टूट पड़ा और उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
मां-बेटे की चीख सुनकर ग्रामीण मौके की ओर दौड़े। लोगों की भीड़ देखकर तेंदुआ दोनों को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया, तब उनकी जान बच सकी। परिजनों ने रात में ही निजी वाहन की व्यवस्था कर घायल मां-बेटे को सीएचसी मिहींपुरवा पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देख उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, दोनों का इलाज जारी है।
रात में ही धौरहरा रेंज की टीम गांव पहुंची और मौके पर पगचिह्नों की जांच कर तेंदुए के हमले की पुष्टि की। टीम ने ग्रामीणों से भी घटना के बारे में जानकारी ली और आसपास के क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया।
सीमा विवाद में अटका मुआवजा
दुर्गा गौढ़ी ग्राम पंचायत जंगल मटेरा का मजरा है, जो कतर्नियाघाट के सुजौली रेंज और लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा रेंज की सीमा पर स्थित होने के कारण अक्सर प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार रहता है। ग्राम प्रधान प्रेम मुरारी ने बताया कि घटना गंभीर होने के बावजूद अभी तक पीड़ित परिवार को किसी प्रकार की सहायता या मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि दो अलग-अलग रेंज की सीमा पर बसे होने के कारण विभाग यह तय करने में देर कर देता है कि जिम्मेदारी किसकी है और इसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ता है। ग्राम प्रधान ने बताया कि परिजन रात में ही खुद वाहन की व्यवस्था कर गंभीर रूप से जख्मी मां और बच्चे को अस्पताल ले गए।