{"_id":"69243a3e571aa2be150cd6b2","slug":"video-video-bharaicasama-para-jaugdha-ka-ranaka-jamanaha-napalgaja-bjara-ma-vathasha-jakata-ka-bkara-taja-2025-11-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"Video : बहराइच...सीमा पर जाड़े की रौनक, जमुनहा-नेपालगंज बाजार में विदेशी जैकेट की बिक्री तेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Video : बहराइच...सीमा पर जाड़े की रौनक, जमुनहा-नेपालगंज बाजार में विदेशी जैकेट की बिक्री तेज
जाड़े के मौसम की शुरुआत के साथ ही भारत–नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के जमुनहा और नेपालगंज (बांके) बाजारों में विदेशी जैकेट की बिक्री जोर पकड़ चुकी है। बाजारों में चीन, कोरिया और नेपाल निर्मित जैकेटों की भारी मांग दिखाई दे रही है, जिनमें सबसे अधिक ग्राहक भारतीय खरीदार हैं।
जैकेट विक्रेता रामू ने बताया कि उनके यहाँ बिकने वाले 99 प्रतिशत जैकेट भारतीय ग्राहक खरीदते हैं। सीमावर्ती बाजारों में दोनों देशों के लोगों की आवागमन से व्यापार को विशेष बढ़ावा मिलता है। जैसे गर्मियों में नेपाली ग्राहक भारतीय सीमा क्षेत्र में सामान खरीदने आते हैं, वैसे ही ठंड के दिनों में भारतीय ग्राहक बड़ी संख्या में नेपाली बाजारों में जैकेट, कम्फर्टर और ऊनी वस्त्र खरीदने पहुंचते हैं।
पड़ताल के दौरान जमुनहा बाजार में राकेश कुमार और बाबागंज के नदीम खान विदेशी जैकेट पसंद करते दिखाई दिए। दुकानदार रामू ने बताया कि उनके यहां जैकेट 1000, 1200, 1500, 2000 और 3000 रुपये तक की कीमत में भारतीय मुद्रा में उपलब्ध हैं।
ग्राहकों ने बताया कि ये जैकेट हल्की होने के साथ-साथ अत्यधिक गर्माहट देती हैं। मोटरसाइकिल से यात्रा करने वालों के लिए ये विशेष रूप से उपयोगी हैं क्योंकि पहनते ही शरीर को पर्याप्त गर्मी मिलती है और ठंडी हवा से बचाव हो जाता है।
सीमावर्ती बाजारों में बढ़ती भीड़ से स्पष्ट है कि जाड़े ने दस्तक दे दी है और विदेशी ऊनी वस्त्रों की मांग इस मौसम में स्थानीय व्यापार को खासा सहारा दे रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।