{"_id":"692366453dc8dc33f40e82a1","slug":"two-bike-riders-died-after-colliding-with-a-truck-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-140114-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Mon, 24 Nov 2025 01:23 AM IST
विज्ञापन
हादसे में दो लोगों की मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद परिजन। -संवाद
विज्ञापन
बहराइच। नानपारा-बहराइच मार्ग पर शनिवार देर रात हुए हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
रामगांव के बेहननपुरवा चाकूजोत गांव निवासी इसरार (20), अरुण (16) और अक्षय कुमार (15) शादी समारोहों में मंडप सजाने का काम करते थे। शनिवार को भी तीनों सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित एक लॉन में आयोजित विवाह समारोह में काम करने के बाद रात में एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे नानपारा-बहराइच मार्ग पर झिंगहाघाट पुल के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
तेज टक्कर के बाद बाइक सड़क पर गिर गई और ट्रक के पहिये अरुण पर चढ़ गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल इसरार और अक्षय को तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इसरार को मृत घोषित कर दिया। अक्षय के पैर में फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई है और उसका इलाज जारी है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Trending Videos
रामगांव के बेहननपुरवा चाकूजोत गांव निवासी इसरार (20), अरुण (16) और अक्षय कुमार (15) शादी समारोहों में मंडप सजाने का काम करते थे। शनिवार को भी तीनों सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित एक लॉन में आयोजित विवाह समारोह में काम करने के बाद रात में एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे नानपारा-बहराइच मार्ग पर झिंगहाघाट पुल के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
तेज टक्कर के बाद बाइक सड़क पर गिर गई और ट्रक के पहिये अरुण पर चढ़ गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल इसरार और अक्षय को तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इसरार को मृत घोषित कर दिया। अक्षय के पैर में फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई है और उसका इलाज जारी है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।