{"_id":"6924b384db1d453c8f0d93de","slug":"150-sanitation-workers-got-salary-but-did-not-return-to-work-still-garbage-everywhere-ballia-news-c-190-1-bal1002-152687-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: 150 सफाईकर्मियों को मिला वेतन लेकिन नहीं लौटे काम पर, अब भी हर जगह कूड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: 150 सफाईकर्मियों को मिला वेतन लेकिन नहीं लौटे काम पर, अब भी हर जगह कूड़ा
विज्ञापन
12 सूत्रीय मांगों को लेकर नगरपालिका परिषद कार्यालय में चल रहे कर्मचारियों के धरने को सम्बोधित क
विज्ञापन
बलिया। आउट सोर्सिंग के 150 सफाई कर्मियों के खाते में एक महीने का वेतन भेज दिया गया है इसके बाद भी वे काम पर नहीं लौटे। हालांकि वे दो महीने के बकाए के वेतन की मांग करते रहे।
कर्मचारियों का कहना था कि हमें दो महीने से बकाया वेतन दिया जाए। शहर के मालगोदाम रोड़, रामलीला मैदान के सामने, आनंद नगर मोड, जगदीशपुर के पास कूड़े का टीला लगा रहा। इसमें बदबू निकलने लगी है। रविवार को शहीद पार्क चौक व स्टेशन रोड से कूड़ा हटाने के बाद फिर कूड़ा ही कूड़ा दिखाई देने लगा है।
उधर, नगर पालिका परिषद बलिया के कर्मचारियों की हड़ताल के चलते शहर की सफाई व्यवस्था आठ दिनों से बेपटरी है। रविवार को वैकल्पिक व्यवस्था से प्रशासन ने डंपिंग पॉइंट से कूड़े के ढेर को हटाया लेकिन अभी कई जगह समस्या जस की तस है। आलम यह है कि सड़क, चौराहे व मोहल्लों की गलियां कूड़े से पटी हैं। सीआरओ त्रिभुवन व नगर पालिका परिषद के ईओ सुभाष की देखरेख में कूड़ा डंपिंग पॉइंट बिशुनीपुर व श्याम जी सैलून के पास से कूड़ा हटाया गया।
नपा कर्मियों के धरने पर पहुंचे कर्मचारी संगठनों के नेता, दी चेतावनी : नगर पालिका कर्मचारियों की 12 सूत्री मांगों को लेकर धरना आठवें दिन रविवार को भी जारी रहा। धरना स्थल पर पहुंचे राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष जेपी सिंह व महामंत्री राजेश रावत ने कहा कि प्रशासन नपा कर्मचारियों की मांगों पर जल्द विचार कर उचित निर्णय नहीं लेता है तो आंदोलन बड़ा होगा।
कर्मचारियों ने नपा कर्मियों की मांगों उचित करार देते हुए हर स्तर पर समर्थन देने का वादा किया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंडल महामंत्री सुशील कुमार त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय, जिला महामंत्री विनोद कुमार मिश्रा ने कर्मचारियों को संबोधित किया। इस मौके पर भारत भूषण मिश्रा, निजामुददीन, अनिल कुमार, राजेश, मनोज रावत, मुन्ना, अखिलेश कुमार आदि मौजूद थे। संचालन राज्य कर्मचारी महासंघ के महामंत्री राजेश रावत ने किया।
Trending Videos
कर्मचारियों का कहना था कि हमें दो महीने से बकाया वेतन दिया जाए। शहर के मालगोदाम रोड़, रामलीला मैदान के सामने, आनंद नगर मोड, जगदीशपुर के पास कूड़े का टीला लगा रहा। इसमें बदबू निकलने लगी है। रविवार को शहीद पार्क चौक व स्टेशन रोड से कूड़ा हटाने के बाद फिर कूड़ा ही कूड़ा दिखाई देने लगा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, नगर पालिका परिषद बलिया के कर्मचारियों की हड़ताल के चलते शहर की सफाई व्यवस्था आठ दिनों से बेपटरी है। रविवार को वैकल्पिक व्यवस्था से प्रशासन ने डंपिंग पॉइंट से कूड़े के ढेर को हटाया लेकिन अभी कई जगह समस्या जस की तस है। आलम यह है कि सड़क, चौराहे व मोहल्लों की गलियां कूड़े से पटी हैं। सीआरओ त्रिभुवन व नगर पालिका परिषद के ईओ सुभाष की देखरेख में कूड़ा डंपिंग पॉइंट बिशुनीपुर व श्याम जी सैलून के पास से कूड़ा हटाया गया।
नपा कर्मियों के धरने पर पहुंचे कर्मचारी संगठनों के नेता, दी चेतावनी : नगर पालिका कर्मचारियों की 12 सूत्री मांगों को लेकर धरना आठवें दिन रविवार को भी जारी रहा। धरना स्थल पर पहुंचे राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष जेपी सिंह व महामंत्री राजेश रावत ने कहा कि प्रशासन नपा कर्मचारियों की मांगों पर जल्द विचार कर उचित निर्णय नहीं लेता है तो आंदोलन बड़ा होगा।
कर्मचारियों ने नपा कर्मियों की मांगों उचित करार देते हुए हर स्तर पर समर्थन देने का वादा किया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंडल महामंत्री सुशील कुमार त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय, जिला महामंत्री विनोद कुमार मिश्रा ने कर्मचारियों को संबोधित किया। इस मौके पर भारत भूषण मिश्रा, निजामुददीन, अनिल कुमार, राजेश, मनोज रावत, मुन्ना, अखिलेश कुमार आदि मौजूद थे। संचालन राज्य कर्मचारी महासंघ के महामंत्री राजेश रावत ने किया।