{"_id":"6924b336eedcc2b6a2038d3c","slug":"registration-of-one-voter-valid-at-only-one-place-ballia-news-c-190-1-bal1002-152692-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: एक मतदाता का पंजीकरण केवल एक ही स्थान पर मान्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: एक मतदाता का पंजीकरण केवल एक ही स्थान पर मान्य
विज्ञापन
विज्ञापन
बलिया। जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य तेजी से चल रहा है। ऐसे में फॉर्म भरते समय बेहद सतर्कता बरतना जरूरी है। निर्वाचन विभाग का सख्त निर्देश है कि कोई भी मतदाता एक से अधिक जगह से फाॅर्म नहीं भर सकता। कोई व्यक्ति ऐसा करता है या फॉर्म में इसकी गलत जानकारी देता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य के दौरान निर्वाचन विभाग की ओर से पारदर्शिता के साथ इसे समयबद्ध संपन्न को लेकर सख्ती बरती जा रही है। अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि कुछ लोग लापरवाही या गलतफहमी में दो स्थानों से फॉर्म भर देते हैं, जिससे रिकॉर्ड में गड़बड़ी होती है।
उन्होंने बताया कि एक मतदाता का पंजीकरण केवल एक ही स्थान पर मान्य होता है। ऐसी स्थिति में यदि कोई व्यक्ति दो जगह से एसआईआर फॉर्म भरते हुए पाया जाता है तो यह नियमों का उल्लंघन माना जाएगा। ऐसे में उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि बीएलओ को भी निर्देशित किया गया है कि वे घर-घर संपर्क कर लोगों को सही प्रक्रिया समझाएं, जिससे किसी मतदाता को अनावश्यक परेशानी न उठानी पड़े।
मतदाताओं की समस्या को देखते हुए सहायता केंद्र स्थापित: बेल्थरारोड। मतदाताओं की समस्या को देखते हुए और उनकी सुविधा के लिए एक नया सहायता केंद्र स्थापित किया गया है। उप जिलाधिकारी शरद चौधरी ने नगर पंचायत कार्यालय में इस मतदाता सहायता केंद्र का सोमवार को उद्घाटन किया। इसका उद्देश्य एसआईआर प्रक्रिया के दौरान आने वाली शिकायतों और समस्याओं का त्वरित समाधान करना है।
इन समस्याओं के मद्देनजर एसडीएम शरद चौधरी के निर्देश पर यह केंद्रीकृत सहायता केंद्र शुरू किया गया है। यह केंद्र नगर के सभी 16 बूथों के मतदाताओं को सेवा प्रदान करेगा। विशेष रूप से भाग संख्या 51 से 58 और 43 से 50 तक के मतदाता यहां आपकी समस्याओं का समाधान पा सकेंगे।
केंद्र प्रभारी के रूप में शहर के कानूनगो को नियुक्त किया गया है। बीईओ सुनील कुमार चौबे को भी तैनात किया गया है, ताकि प्रत्येक मतदाताओं को त्वरित और सटीक सहायता मिल सके।
Trending Videos
मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य के दौरान निर्वाचन विभाग की ओर से पारदर्शिता के साथ इसे समयबद्ध संपन्न को लेकर सख्ती बरती जा रही है। अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि कुछ लोग लापरवाही या गलतफहमी में दो स्थानों से फॉर्म भर देते हैं, जिससे रिकॉर्ड में गड़बड़ी होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि एक मतदाता का पंजीकरण केवल एक ही स्थान पर मान्य होता है। ऐसी स्थिति में यदि कोई व्यक्ति दो जगह से एसआईआर फॉर्म भरते हुए पाया जाता है तो यह नियमों का उल्लंघन माना जाएगा। ऐसे में उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि बीएलओ को भी निर्देशित किया गया है कि वे घर-घर संपर्क कर लोगों को सही प्रक्रिया समझाएं, जिससे किसी मतदाता को अनावश्यक परेशानी न उठानी पड़े।
मतदाताओं की समस्या को देखते हुए सहायता केंद्र स्थापित: बेल्थरारोड। मतदाताओं की समस्या को देखते हुए और उनकी सुविधा के लिए एक नया सहायता केंद्र स्थापित किया गया है। उप जिलाधिकारी शरद चौधरी ने नगर पंचायत कार्यालय में इस मतदाता सहायता केंद्र का सोमवार को उद्घाटन किया। इसका उद्देश्य एसआईआर प्रक्रिया के दौरान आने वाली शिकायतों और समस्याओं का त्वरित समाधान करना है।
इन समस्याओं के मद्देनजर एसडीएम शरद चौधरी के निर्देश पर यह केंद्रीकृत सहायता केंद्र शुरू किया गया है। यह केंद्र नगर के सभी 16 बूथों के मतदाताओं को सेवा प्रदान करेगा। विशेष रूप से भाग संख्या 51 से 58 और 43 से 50 तक के मतदाता यहां आपकी समस्याओं का समाधान पा सकेंगे।
केंद्र प्रभारी के रूप में शहर के कानूनगो को नियुक्त किया गया है। बीईओ सुनील कुमार चौबे को भी तैनात किया गया है, ताकि प्रत्येक मतदाताओं को त्वरित और सटीक सहायता मिल सके।