{"_id":"6924b4da53d5f2c5ac025ed3","slug":"fix-the-hospital-system-stop-illegal-mining-and-overloading-ballia-news-c-190-1-bal1001-152669-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: अस्पतालों की प्रणाली करें ठीक, अवैध खनन- ओवरलोडिंग पर लगे लगाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: अस्पतालों की प्रणाली करें ठीक, अवैध खनन- ओवरलोडिंग पर लगे लगाम
विज्ञापन
विकास भवन के एनआईसी कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक करते जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र
विज्ञापन
बलिया। जिले में विकास कार्यों को गति देने और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मंगलवार को विकास भवन स्थित एनआईसी सभागार में कोर कमेटी की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने की।
बैठक में साफ-सफाई, अस्पतालों की कार्यप्रणाली, अवैध खनन, ओवरलोडिंग, यातायात व्यवस्था और बूथ प्रबंधन जैसे मुद्दों पर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि साफ- सफाई कार्यों में अव्यवस्था फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता व्यवस्था मजबूत हो सके। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर किसी प्रमुख चौराहे को चिह्नित कर शिलापट्ट स्थापित करने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि दाखिल-खारिज का कोई भी मामला लंबित न रहे, गांवों के लोग भटकने न पाएं, पैमाइश समेत राजस्व संबंधी कार्यों में आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने सभी तहसीलों के एसडीएम को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में मिट्टी और बालू का ओवरलोडिंग बिल्कुल न हो।
अस्पतालों में अनावश्यक रेफर पर रोक, रात में निरीक्षण करें सीएमओ: बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि महिला अस्पताल और जिला अस्पताल से मरीजों को अनावश्यक रूप से बाहर रेफर किया जाना अस्वीकार्य है। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया कि अस्पताल में रोजाना कितने मरीज आए, कितने रेफर हुए का पूरा रिकॉर्ड रखें। महिलाओं की डिलीवरी जिला अस्पताल में ही कराई जाए। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिलाओं के प्रति विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। सीएमओ रात में भी औचक निरीक्षण करें।
Trending Videos
बैठक में साफ-सफाई, अस्पतालों की कार्यप्रणाली, अवैध खनन, ओवरलोडिंग, यातायात व्यवस्था और बूथ प्रबंधन जैसे मुद्दों पर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि साफ- सफाई कार्यों में अव्यवस्था फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता व्यवस्था मजबूत हो सके। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर किसी प्रमुख चौराहे को चिह्नित कर शिलापट्ट स्थापित करने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि दाखिल-खारिज का कोई भी मामला लंबित न रहे, गांवों के लोग भटकने न पाएं, पैमाइश समेत राजस्व संबंधी कार्यों में आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने सभी तहसीलों के एसडीएम को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में मिट्टी और बालू का ओवरलोडिंग बिल्कुल न हो।
अस्पतालों में अनावश्यक रेफर पर रोक, रात में निरीक्षण करें सीएमओ: बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि महिला अस्पताल और जिला अस्पताल से मरीजों को अनावश्यक रूप से बाहर रेफर किया जाना अस्वीकार्य है। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया कि अस्पताल में रोजाना कितने मरीज आए, कितने रेफर हुए का पूरा रिकॉर्ड रखें। महिलाओं की डिलीवरी जिला अस्पताल में ही कराई जाए। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिलाओं के प्रति विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। सीएमओ रात में भी औचक निरीक्षण करें।