{"_id":"68a1ff39c82b7f599b05fec6","slug":"ballia-news-husband-screamed-after-seeing-his-wife-hanging-body-panchayat-regarding-family-dispute-2025-08-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: पत्नी की लटकती लाश देख चीख पड़ा पति, पारिवारिक कलह को लेकर हुई थी पंचायत; पहुंची पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: पत्नी की लटकती लाश देख चीख पड़ा पति, पारिवारिक कलह को लेकर हुई थी पंचायत; पहुंची पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, बलिया।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Sun, 17 Aug 2025 09:41 PM IST
विज्ञापन
सार
यूपी के बलिया जिले में एक महिला ने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। कुछ दिन पहले कलह को लेकर पंचायत हुई थी। पत्नी की लाश देखकर पति ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
- फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन
विस्तार
Ballia News: उभांव थाना क्षेत्र के शाहपुर अफगा गांव में रविवार को किरण मौर्या (27) का शव कमरे में फंदे पर लटका मिला। ग्रामीणों ने बताया कि पारिवारिक कलह से तंग आकर विवाहिता ने जान दे दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।

Trending Videos
थाना प्रभारी आरपी सिंह के अनुसार, ग्रामीणों ने बताया कि शाहपुर अफगा गांव निवासी सरोज मौर्या का पत्नी किरण मौर्या के साथ विवाद चल रहा था। पंचायत होने के बावजूद कोई हल नहीं निकल रहा था। परिजनों ने बताया कि रात में दो बच्चों को खाना खिलाने के बाद पति पत्नी कमरे में सोने चली गई। रात में किसी समय किरण बगल के कमरे में जाकर पंखे के हुक से फंदा लगाकर जान दे दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
भोर में चार बजे पति बिस्तर से उठा तथा बगल के कमरे में पत्नी को लटका देखा। पति ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है। फॉरेंसिक टीम ने भी कमरे में जांच कर साक्ष्य जुटाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।