{"_id":"68f0a7c4d9301364d70b18db","slug":"ballia-police-arrested-accused-of-beating-lawyer-to-death-in-encounter-2025-10-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बलिया पुलिस का एक्शन: वकील की पीट- पीटकर हत्या करने के आरोपी को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बलिया पुलिस का एक्शन: वकील की पीट- पीटकर हत्या करने के आरोपी को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
अमर उजाला नेटवर्क, बलिया।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 16 Oct 2025 01:37 PM IST
विज्ञापन
सार
Ballia News: बलिया पुलिस ने वकील हत्याकांड के आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस की कार्रवाई में बदमाश को गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

मुठभेड़ में घायल बदमाश व मौके पर मौजूद पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बलिया जिले के बकुलहा- संसार टोला तटबंध पर रिसाल टोला गांव के सामने बुधवार की रात पुलिस ने मुठभेड़ में धर्मेन्द्र यादव को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। धर्मेंद्र यादव सोनबरसा चौराहे पर तीन दिन पूर्व टेंपो व बाइक की टक्कर में टेंपो में बैठे वकील की पिटाई कर हत्या मामले में वांछित अभियुक्त है, जो बिहार भागने के फिराक में था।

Trending Videos
क्या है पूरा मामला
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर ने बताया कि सोनबरसा चौराहे पर सोमवार की रात सड़क किनारे खड़ी बाइक से टेंपो टकराने पर बदमाशों ने टेंपो चालक विकास यादव की बुरी तरह पिटाई कर रहे थे। इस दौरान टेंपो में बैठे वकील यादव ने बीच- बचाव किया तो बदमाशों ने उसकी बुरी तरह कर दी, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय मौत हो गई थी। मृतक के भाई की तहरीर पर पांच नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर चुकी है। दो आरोपी धर्मेंद्र व राहुल यादव फरार थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैसे हुई गिरफ्तारी
बुधवार की देर रात पुलिस टीम चांददीयर जयप्रकाश नगर बंधा सड़क मार्ग रिसाल राय टोला के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल से आ रहे व्यक्ति को रुकने का इशारा किया। चालक बिना रुके तेजी से भागने लगा। बैरिया पुलिस द्वारा संदिग्ध का पीछा किया गया और उसे घेरने का प्रयास किया गया। संदिग्ध बाइक चालक द्वारा खुद को पुलिस से घिरता देख जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया।
बदमाश को लगी गोली
पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में संदिग्ध के दाहिने पैर में गोली लगी है। घायल बाइक सवार को पुलिस हिरासत में लेकर तत्काल इलाज हेतु सीएचसी सोनबरसा भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी सोनबरसा से जिला चिकित्सालय बलिया रेफर किया गया। बदमाश से पूछताछ करने पर पता चला कि घायल चालक का नाम धर्मेन्द्र यादव है, जो सोनबरसा निवासी है। वह वकील हत्या में नामजद अभियुक्त है। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह बिहार निकलने की फिराक में था। चेकिंग के दौरान अभियुक्त के पास से एक तमंचा कारतूस बरामद हुआ है। एएसपी ने बताया कि एक फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए खोजबीन की जा रही है।
इसे भी पढ़ें; Railway News: मंडलों के समन्वय से दूर होगी ट्रेनों की लेटलतीफी, प्लेटफॉर्म पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
यह हुई थी घटना
बक्सर निवासी विशाल यादव ठेकहा ससुराल में रहता था। सोमवार की रात को गांव के दुर्गाप्रसाद को सुरेमनपुर स्टेशन से लाने के लिए टेंपो लेकर जा रहा था। साथ में पड़ोस का वकील यादव भी था। सोनबरसा चौराहे के पास सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल से टेंपो भिड़ जाने के कारण नाराज बाइक सवार चार- पांच युवकों के साथ टेंपो चालक विकास यादव को मारने पीटने लगा। टेंपो में बैठे ठेकहा निवासी वकील यादव ने जब बीच-बचाव किया तो आरोपियों ने उसे पीट- पीट कर मार डाला। इस मामले में अभियुक्त प्रभु , सुदामा व वीरेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेजा जा चुका है।
इसे भी पढ़ें; Railway News: मंडलों के समन्वय से दूर होगी ट्रेनों की लेटलतीफी, प्लेटफॉर्म पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
यह हुई थी घटना
बक्सर निवासी विशाल यादव ठेकहा ससुराल में रहता था। सोमवार की रात को गांव के दुर्गाप्रसाद को सुरेमनपुर स्टेशन से लाने के लिए टेंपो लेकर जा रहा था। साथ में पड़ोस का वकील यादव भी था। सोनबरसा चौराहे के पास सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल से टेंपो भिड़ जाने के कारण नाराज बाइक सवार चार- पांच युवकों के साथ टेंपो चालक विकास यादव को मारने पीटने लगा। टेंपो में बैठे ठेकहा निवासी वकील यादव ने जब बीच-बचाव किया तो आरोपियों ने उसे पीट- पीट कर मार डाला। इस मामले में अभियुक्त प्रभु , सुदामा व वीरेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेजा जा चुका है।