बड़ा हादसा टला: इंदारा-भटनी रेल लाइन पर ट्रेन पलटने की साजिश, ट्रैक से 71 क्लिप निकाले, नौ ट्रेनें गुजरीं; FIR
Ballia News: इस दाैरान बलिया, छपरा सहित कई स्टेशनों पर ट्रेनों को रोका गया। वाराणसी व जिला पुलिस की स्पेशल टीम की कोशिश के बाद भी आज तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
विस्तार
UP News: इंदारा-भटनी रेल लाइन के क्रिड़िहरापुर स्टेशन के पुल संख्या 55 के एक किमी के दायरे में पटरी से 71 ई लास्टिक रेल क्लिप (ईआरसी) निकाल कर ट्रेन पलटने की साजिश रची गई। मंगलवार की रात हुई इस घटना में सबसे ज्यादा क्लिप पुल संख्या 55 के पास से निकाले गए। बुधवार की सुबह तक इस ट्रैक से 9 ट्रेनें गुजर गईं लेकिन किसी को इसकी जानकारी नहीं हुई।
सुबह लगभग 10 बजे ग्रामीण से सूचना मिलने पर अप लाइन पर ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया। फिर मऊ जंक्शन से पीडब्लूआई की टीम पहुंची और एक घंटे में नए क्लिप लगाकर लाइन को ठीक किया। इसके बाद ट्रेनों की आवाजाही शुरू हुई। आरपीएफ प्रभारी अजय सिंह ने टीम के साथ जांच की। डॉग स्क्वायड टीम ने भी जांच की। मामले में मऊ आरपीएफ थाने में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई।
बृहस्पतिवार को डीआरएम आशीष जैन टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पुल के दोनों तरफ बैरिकेडिंग के निर्देश दिए। इस दौरान लाइन देखी और कर्मचारियों से जानकारी ली। उसके बाद रूटीन चेकिंग के लिए किड़िहरापुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां दो घंटे तक रुक कर दिशा निर्देश देने के बाद बेल्थरारोड स्टेशन पहुंचे।
रास्ता बंद होने से नाराज लोगों पर शक
रेलवे ट्रैक के पूरब साइड अवराई कला गांव व पश्चिम में पाही गांव है। दोनों गांवों का आना-जाना रेलवे ट्रैक से था। कुछ दिन पूर्व रेलवे के लोगों ने बांस लगाकर रास्ते को बंद कर दिया था। इससे स्थानीय लोग नाराज हैं। आरपीएफ को आंशका है कि इसी गांव के किसी शरारती तत्व ने क्लिप निकाले हैं।
लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस को डिरेल करने की हुई थी कोशिश
बलिया-छपरा रेलखंड के मांझी रेल पुल के समीप 28 सितंबर 2024 की सुबह ट्रैक पर पत्थर रखकर लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की गई थी। इस घटना में इंजन का सुरक्षा गार्ड क्षतिग्रस्त हो गया था। करीब आधे घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।
अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर खोजबीन की जा रही है। रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। - अजय सिंह, आरपीएफ प्रभारी मऊ।
यह कार्य शरारती तत्वों का है। इसकी गहन जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। लाइन पर लगातार नजर रही जा रही है। - आशीष जैन, डीआरएम
बेल्थरारोड स्टेशन का डीआरएम ने किया औचक निरीक्षण
वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने बृहस्पतिवार को बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। विशेष सैलून से पहुंचे डीआरएम ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों की करीब डेढ़ घंटे तक समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी संस्था आरवीएनएल एवं गति शक्ति के कार्यों की भी समीक्षा की। रेलवे स्टेशन पर जहां-तहां बनाए गए स्टोर से फैली गंदगी पर नाराजगी जताई।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने फुट ओवरब्रिज, लिफ्ट, पानी की टंकी, शौचालय, नालियां, टिकट घर और अन्य निर्माणाधीन कार्यों को देखा। उन्होंने नालियों पर जाली लगाने के निर्देश दिए। सभी कार्यों को समय सीमा में पूरा करने के आदेश दिए। डीआरएम ने फरवरी तक स्टेशन पर चल रहे सभी विकास कार्य पूरे कर लेने के निर्देश दिए। वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र गुप्ता ने स्टेशन पर मेल-सुपरफास्ट ट्रेनों के ठहराव सहित कई मांगें रखीं।
