{"_id":"6926973fecf88336e70320e6","slug":"police-fir-against-16-people-in-case-of-death-of-advocate-at-dadri-fair-in-ballia-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: ददरी मेले में अधिवक्ता की मौत के मामले में 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर, पीट- पीटकर हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: ददरी मेले में अधिवक्ता की मौत के मामले में 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर, पीट- पीटकर हत्या का आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, बलिया।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 26 Nov 2025 11:30 AM IST
सार
Ballia News: ददरी मेले में अधिवक्ता की मौत के मामले में पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। जलपरी शो मालिक सहित 16 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बलिया के ददरी मेला में अधिवक्ता की मौत मामले में पत्नी प्रीति सिन्हा की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस जलपरी शो के मालिक नामजद सहित 15 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। प्राथमिकी दर्ज के लिए अधिवक्ता संगठनों ने कोतवाल से मांग की थी।
Trending Videos
क्या है पूरा मामला
शहर के विजयीपुर निवासी प्रीति सिन्हा ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि रविवार को बच्चे व पति प्रवीण सिन्हा के साथ ददरी मेला देखने के लिए गई थी। मेला घूमने के बाद जलपरी शो देखने के लिए गए, वहीं पर कचहरी के कुछ अधिवक्ता भी आ गए। पति ने टिकट काउंटर से टिकट लिया। इसके बाद काउंटर पर मौजूद व्यक्ति द्वारा कम पैसा रिटर्न करने को लेकर प्रवीण ने शिकायत की तो उक्त व्यक्ति गाली देने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; Varanasi News: एयर इंडिया एक्सप्रेस के यात्रियों का छूटा बैग दूसरे दिन भी नहीं पहुंचा, पढ़ें- पूरा मामला
इस दौरान विवाद बढ़ने पर जलपरी शो का संचालक हिमांशु दीक्षित व उसके 10-15 अज्ञात सहयोगी आकर मारपीट करने लगे। जिससे प्रवीण जमीन पर गिर गए। इसके बावजूद हमलावरों ने लात-घुसों से सीने और अन्य शरीर पर हमला किया। इससे उसकी मौत हो गई।
इस बाबत कोतवाल क्षितिज त्रिपाठी ने कहा कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।