{"_id":"6926aa604bffc0baa00efa7d","slug":"woman-molested-after-half-dead-accused-arrested-in-police-encounter-in-ballia-2025-11-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: महिला की बेरहमी से की पिटाई, अधमरा कर किया दुष्कर्म; पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: महिला की बेरहमी से की पिटाई, अधमरा कर किया दुष्कर्म; पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, बलिया।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:51 PM IST
सार
Ballia News: बलिया जिले में सुखपुरा थाना के वन बिहार पार्क के पास एक महिला से मारपीट करने के बाद दुष्कर्म किया। मामले को लेकर सक्रिय हुई पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बलिया जिले के सुखपुरा थाना के वन बिहार पार्क के समीप मंगलवार की शाम 38 वर्षीय महिला की बेरहमी से पिटाई कर आरोपी ने बेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया। पुलिस गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए जिला महिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने बीएचयू में रेफर किया।
Trending Videos
एएसपी दक्षिणी कृपाशंकर ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए महिला को बेहतर इलाज की व्यवस्था कर आगे की कार्रवाई में जुट गए। देर रात पुलिस मुठभेड़ में आरोपी राजू तुरहा निवासी मिड्ढा को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रास्ते में मां का शॉल देख बेटे ने पिता को दी जानकारी
पीड़िता के पति ने दी तहरीर में कहा कि पत्नी वन बिहार पार्क के पास घरेलू काम करने शाम को पैदल जा रही थी। रास्ते में अकेला पाकर आरोपी कुछ दूर पीछा करने के बाद सुनसान देख जबरदस्ती सड़क किनारे ले गया, विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई कर गला दबाया। आरोप है कि बेहोश होने के बाद महिला के साथ दुष्कर्म किया। उसी बीच 14 वर्षीय बेटा मां को खोजता हुआ रास्ते से गुजर रहा था। रास्ते पर मां का शॉल देखकर चिल्लाने लगा। घर आकर पिता को बताया। इसके बाद मौके पर पहुंचे तो आरोपी पत्नी के साथ जबरदस्ती कर रहा था। आवाज सुनते ही अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला।
मुठभेड़ को लेकर उठे सवाल
घटना को लेकर गांव में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों में घटना व पुलिस की कार्रवाई को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। ग्रामीणों ने बताया कि बाप बेटा ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस को सौंपा है, तो क्या आरोपी पुलिस के पकड़ से भागने के बाद पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार की है।
इसे भी पढ़ें; Ballia News: ददरी मेले में अधिवक्ता की मौत के मामले में 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर, पीट- पीटकर हत्या का आरोप
मुठभेड़ में दुष्कर्म के अभियुक्त को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार
सुखपुरा पुलिस टीम ने दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया। कब्जे से एक तमंचा, कारतूस बरामद किया। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि बुधवार की सुबह सुखपुरा पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान नगरी पंचायत भवन के पास एक वांछित अभियुक्त की होने की जानकारी मिली।
पुलिस टीम ने बदमाश की घेराबंदी की, जिस पर आरोपी द्वारा खुद को पुलिस से घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में बदमाश राजू तुरहा (32) निवासी मिढ्ढा थाना फेफना के बाएं पैर में गोली लगी। पूछताछ में घायल बदमाश ने बताया कि भरतपुरा में एक महिला को सूनसान स्थान पर अकेले पाकर उसे घायल करके उसके साथ जबरन दुष्कर्म की घटना किया है। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
इसे भी पढ़ें; Ballia News: ददरी मेले में अधिवक्ता की मौत के मामले में 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर, पीट- पीटकर हत्या का आरोप
मुठभेड़ में दुष्कर्म के अभियुक्त को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार
सुखपुरा पुलिस टीम ने दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया। कब्जे से एक तमंचा, कारतूस बरामद किया। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि बुधवार की सुबह सुखपुरा पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान नगरी पंचायत भवन के पास एक वांछित अभियुक्त की होने की जानकारी मिली।
पुलिस टीम ने बदमाश की घेराबंदी की, जिस पर आरोपी द्वारा खुद को पुलिस से घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में बदमाश राजू तुरहा (32) निवासी मिढ्ढा थाना फेफना के बाएं पैर में गोली लगी। पूछताछ में घायल बदमाश ने बताया कि भरतपुरा में एक महिला को सूनसान स्थान पर अकेले पाकर उसे घायल करके उसके साथ जबरन दुष्कर्म की घटना किया है। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।