{"_id":"693b1d05c26f4944e70e6f25","slug":"property-worth-rs-1410-lakh-acquired-through-crime-belonging-to-the-kingpin-of-two-gangs-was-seized-ballia-news-c-190-1-ana1001-153658-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: दो गिरोहों के सरगना की अपराध से अर्जित 14.10 लाख की संपत्ति जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: दो गिरोहों के सरगना की अपराध से अर्जित 14.10 लाख की संपत्ति जब्त
विज्ञापन
-
- 1
-
Link Copied
विज्ञापन
बलिया। गैंगस्टर एक्ट में दो गिरोहों के सरगना की गो तस्करी चोरी लूट व अन्य अपराधों से अर्जित की गई चौदह लाख दस हजार रुपये संपत्ति जब्त कर ली गई है।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की ओर से अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत सिकंदरपुर थाने में गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम बनाम तैयब खान का अभियोग पंजीकृत किया गया था। सरगना तैयब खान निवासी बसारिखपुर थाना सिकंदरपुर की आपराधिक कृत्य के माध्यम से अर्जित चार पहिया वाहन, एक बाइक सहित 13,40,000 संपत्ति जब्त की गई।
इसी क्रम में थाना कोतवाली पर पंजीकृत गैंगस्टर प्राथमिकी में गिरोह सरगना दीपक तिवारी निवासी बहुआरा पर वर्षों से चोरी, लूट जैसे अपराध दर्ज हैं। विवेचना के दौरान दीपक तिवारी के नाम एक बाइक जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 70,000 रुपये है, को जब्त किया गया।
Trending Videos
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की ओर से अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत सिकंदरपुर थाने में गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम बनाम तैयब खान का अभियोग पंजीकृत किया गया था। सरगना तैयब खान निवासी बसारिखपुर थाना सिकंदरपुर की आपराधिक कृत्य के माध्यम से अर्जित चार पहिया वाहन, एक बाइक सहित 13,40,000 संपत्ति जब्त की गई।
इसी क्रम में थाना कोतवाली पर पंजीकृत गैंगस्टर प्राथमिकी में गिरोह सरगना दीपक तिवारी निवासी बहुआरा पर वर्षों से चोरी, लूट जैसे अपराध दर्ज हैं। विवेचना के दौरान दीपक तिवारी के नाम एक बाइक जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 70,000 रुपये है, को जब्त किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन