{"_id":"695202f39961b284800b9d0d","slug":"teacher-died-in-road-accident-after-bike-collision-with-pickup-truck-in-ballia-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"तेज रफ्तार का कहर: पिकअप की टक्कर से बाइक सहित दूर जा गिरा शिक्षक, हादसे में हुई मौत; परिवार में मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तेज रफ्तार का कहर: पिकअप की टक्कर से बाइक सहित दूर जा गिरा शिक्षक, हादसे में हुई मौत; परिवार में मचा कोहराम
अमर उजाला नेटवर्क, बलिया।
Published by: प्रगति चंद
Updated Mon, 29 Dec 2025 09:56 AM IST
सार
Ballia News: बलिया जिले में तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से एक शिक्षक की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन में जुटी है।
विज्ञापन
शिक्षक राजेश कुमार यादव की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बलिया जिले के कस्बा क्षेत्र के जलालीपुर चट्टी पर रविवार की देर शाम पिकअप और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में नगरा थाना क्षेत्र के भिटकुना गांव निवासी शिक्षक राजेश कुमार यादव (45) की मौत हो गई। वह प्राथमिक विद्यालय एकईल नंबर–3 में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे।
Trending Videos
राजेश कुमार यादव सिकंदरपुर कस्बा क्षेत्र में कल्पा मंदिर के पास अशोक वर्मा के मकान में परिवार के साथ किराए पर रहते थे। रविवार की देर शाम वह बस स्टेशन की ओर से अपने कमरे पर लौट रहे थे। जैसे ही वह जलालीपुर चट्टी के पास सुभानल्लाह के आरा मिल के सामने पहुंचे और वहां बाइक के पास खड़े हुए, तभी मनियर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वह बाइक सहित दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय बलिया भेज दिया।
इसे भी पढ़ें; काशी विश्वनाथ मंदिर: वीआईपी को भी कराएंगे व्हीलचेयर से बाबा के दर्शन, जाम से मिलेगी निजात
मृतक शिक्षक के पिता का नाम ब्रह्मदेव यादव है। उनके परिवार में पत्नी विधांति देवी और दो पुत्र हैं। शिक्षक की असामयिक मौत से परिवार के साथ-साथ ससुराल पक्ष में भी कोहराम मचा हुआ है, वहीं घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
