{"_id":"696fbd83bdb4fd22e800edc0","slug":"100-students-appeared-for-the-bsc-first-semester-examination-balrampur-news-c-99-1-slko1018-141094-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: 100 विद्यार्थियों ने दी बीएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: 100 विद्यार्थियों ने दी बीएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी, बलरामपुर
Updated Tue, 20 Jan 2026 11:08 PM IST
विज्ञापन
बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज में परीक्षा देते परीक्षार्थी ।
विज्ञापन
बलरामपुर। मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय की पहली परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह दिखा। एमएलके महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर पहले दिन मंगलवार को बीएससी प्रथम सेमेस्टर बीज प्रौद्योगिकी विषय की परीक्षा कराई गई। परीक्षा में 100 परीक्षार्थी शामिल हुए। मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय की पहली परीक्षा होने के कारण एमएलके महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर सुबह 7.30 बजे से ही विद्यार्थी पहुंचने लगे।
महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर गहन तलाशी के बाद विद्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। सुबह 8.30 बजे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में बीएससी प्रथम सेमेस्टर बीज प्रौद्योगिकी विषय की परीक्षा शुरू हुई। नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए कक्ष निरीक्षक के साथ सचल दस्ता के सदस्य भी परीक्षार्थियों की निगरानी करते दिखे। करीब 9.20 बजे मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह भी दलबल के साथ परीक्षा का जायजा लेने के लिए महाविद्यालय पहुंच गए।
उन्होंने प्राचार्य प्रो. जेपी पांडेय के साथ प्रत्येक परीक्षा कक्ष का निरीक्षण कर कक्ष निरीक्षकों का नकलविहीन व शुचितापूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया। परीक्षा प्रभारी लवकुश पांडेय ने बताया कि पहले दिन बीएससी प्रथम सेमेस्टर बीज प्रौद्यागिकी विषय की परीक्षा में 101 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 100 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है, वहीं एक विद्यार्थी अनुपस्थित रहा।
परीक्षा देकर बाहर निकले बीज प्रौद्योगिकी के छात्र सूरज, सचिन मणि तिवारी, बृजेश कुमार, प्रिंस शुक्ला, हितेंद्र पांडेय एवं अमन शुक्ल आदि ने बताया कि मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय की पहली परीक्षा का हिस्सा बनना हम सभी के लिए गौरव की बात है। इस बात की खुशी है कि हम लोगों को मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में प्रथम सत्र के छात्र के रूप में जाना जाएगा। परीक्षार्थिों ने यह भी बताया कि प्रश्नपत्र सिलेबस के अनुरूप ही तैयार किया गया था जिससे प्रश्नों को हल करने में आसानी हुई।
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की परीक्षा में शामिल हुए 660 परीक्षार्थी
एमएलके महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय सिद्धार्थनगर से संबद्ध बीए पंचम सेमेस्टर तथा एमए व एमएससी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा कराई गई। परीक्षा प्रभारी लवकुश पांडेय ने बताया कि पहली पाली में बीए पंचम सेमेस्टर एवं एमएससी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा हुई। इसमें पंजीकृत 436 छात्र-छात्राओं में से 426 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं 10 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी है। द्वितीय पाली में एमए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा कराई गई। 235 में से 234 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, वहीं एक छात्र अनुपस्थित रहा।
Trending Videos
महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर गहन तलाशी के बाद विद्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। सुबह 8.30 बजे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में बीएससी प्रथम सेमेस्टर बीज प्रौद्योगिकी विषय की परीक्षा शुरू हुई। नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए कक्ष निरीक्षक के साथ सचल दस्ता के सदस्य भी परीक्षार्थियों की निगरानी करते दिखे। करीब 9.20 बजे मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह भी दलबल के साथ परीक्षा का जायजा लेने के लिए महाविद्यालय पहुंच गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने प्राचार्य प्रो. जेपी पांडेय के साथ प्रत्येक परीक्षा कक्ष का निरीक्षण कर कक्ष निरीक्षकों का नकलविहीन व शुचितापूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया। परीक्षा प्रभारी लवकुश पांडेय ने बताया कि पहले दिन बीएससी प्रथम सेमेस्टर बीज प्रौद्यागिकी विषय की परीक्षा में 101 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 100 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है, वहीं एक विद्यार्थी अनुपस्थित रहा।
परीक्षा देकर बाहर निकले बीज प्रौद्योगिकी के छात्र सूरज, सचिन मणि तिवारी, बृजेश कुमार, प्रिंस शुक्ला, हितेंद्र पांडेय एवं अमन शुक्ल आदि ने बताया कि मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय की पहली परीक्षा का हिस्सा बनना हम सभी के लिए गौरव की बात है। इस बात की खुशी है कि हम लोगों को मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में प्रथम सत्र के छात्र के रूप में जाना जाएगा। परीक्षार्थिों ने यह भी बताया कि प्रश्नपत्र सिलेबस के अनुरूप ही तैयार किया गया था जिससे प्रश्नों को हल करने में आसानी हुई।
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की परीक्षा में शामिल हुए 660 परीक्षार्थी
एमएलके महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय सिद्धार्थनगर से संबद्ध बीए पंचम सेमेस्टर तथा एमए व एमएससी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा कराई गई। परीक्षा प्रभारी लवकुश पांडेय ने बताया कि पहली पाली में बीए पंचम सेमेस्टर एवं एमएससी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा हुई। इसमें पंजीकृत 436 छात्र-छात्राओं में से 426 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं 10 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी है। द्वितीय पाली में एमए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा कराई गई। 235 में से 234 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, वहीं एक छात्र अनुपस्थित रहा।
