{"_id":"696fc05d147d48b2d00dcd38","slug":"pandit-marrying-couples-in-uttaraula-balrampur-balrampur-news-c-99-1-slko1019-141097-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: 171 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: 171 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ
संवाद न्यूज एजेंसी, बलरामपुर
Updated Tue, 20 Jan 2026 11:20 PM IST
विज्ञापन
बलरामपुर के उतरौला में जोड़ों का विवाह कराते पंडित।
विज्ञापन
उतरौला। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सोमवार को मैरिज हाल में समारोह का आयोजन किया गया। चार विकासखंडों के 171 जोड़ों का विवाह धार्मिक रीति रिवाज के साथ कराया गया। आयोजन सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारे की मिसाल बना, जहां सभी वर्गों और समुदायों के जोड़ों ने एक साथ नए जीवन की शुरुआत की।
जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि समरोह में गैड़ास बुजुर्ग विकासखंड से 15, रेहरा बाजार से 86, उतरौला से 32 और श्रीदत्तगंज से 38 जोड़े शामिल हुए। इसमें 23 जोड़ों का निकाह तथा 148 जोड़ों का विवाह हिंदू-रीति रिवाज से विवाह बंधन में बंधकर नए जीवन की शुरुआत की।
समारोह के मुख्य अतिथि सदर विधायक पल्टूराम ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार गरीब, पिछड़े और दलित परिवारों के बेटा-बेटियों के विवाह को लेकर गंभीर है और सम्मानपूर्वक सामूहिक विवाह कराकर सामाजिक समानता को मजबूत कर रही है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत प्रत्येक जोड़े को कुल एक लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि इस योजना से उन परिवारों को संबल मिला है, जो आर्थिक तंगी के कारण बेटियों के विवाह को लेकर चिंतित रहते थे। सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के जोड़ों का विवाह कराकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया है।
सीडीओ हिमांशु गुप्ता ने बताया कि पात्र लाभार्थियों का चयन पारदर्शी तरीके से किया गया और समयबद्ध रूप से सभी तैयारियां पूरी कर समारोह को सफल बनाया गया। इस अवसर पर एसडीएम उतरौला अभय सिंह, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख हेमंत जायसवाल आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि समरोह में गैड़ास बुजुर्ग विकासखंड से 15, रेहरा बाजार से 86, उतरौला से 32 और श्रीदत्तगंज से 38 जोड़े शामिल हुए। इसमें 23 जोड़ों का निकाह तथा 148 जोड़ों का विवाह हिंदू-रीति रिवाज से विवाह बंधन में बंधकर नए जीवन की शुरुआत की।
विज्ञापन
विज्ञापन
समारोह के मुख्य अतिथि सदर विधायक पल्टूराम ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार गरीब, पिछड़े और दलित परिवारों के बेटा-बेटियों के विवाह को लेकर गंभीर है और सम्मानपूर्वक सामूहिक विवाह कराकर सामाजिक समानता को मजबूत कर रही है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत प्रत्येक जोड़े को कुल एक लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि इस योजना से उन परिवारों को संबल मिला है, जो आर्थिक तंगी के कारण बेटियों के विवाह को लेकर चिंतित रहते थे। सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के जोड़ों का विवाह कराकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया है।
सीडीओ हिमांशु गुप्ता ने बताया कि पात्र लाभार्थियों का चयन पारदर्शी तरीके से किया गया और समयबद्ध रूप से सभी तैयारियां पूरी कर समारोह को सफल बनाया गया। इस अवसर पर एसडीएम उतरौला अभय सिंह, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख हेमंत जायसवाल आदि मौजूद रहे।
