{"_id":"696fc0384dd0a1dc7c0b34f2","slug":"four-inspectors-and-43-constables-were-present-in-the-line-balrampur-news-c-99-1-brp1008-141118-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: चार दरोगा और 43 सिपाही लाइन हाजिर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: चार दरोगा और 43 सिपाही लाइन हाजिर
संवाद न्यूज एजेंसी, बलरामपुर
Updated Tue, 20 Jan 2026 11:19 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बलरामपुर। जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर चार दरोगा व 43 सिपाही लाइन हाजिर कर दिए गए हैं। एसपी ने जनता के प्रति संवेदनशील न रहने पर कार्रवाई की है।
एसपी विकास कुमार ने मंगलवार को 87 सिपाहियों का स्थानांतरण कर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है। एसपी ने बताया कि पुलिस कर्मियों की कार्यशैली में सुधार न हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थानों के कामकाज पर नियमित रूप से नजर रखी जा रही है। रेहरा बाजार थाने के दरोगा रणविजय सिंह, सादुल्लाहनगर के दरोगा अरुण कुमार यादव, गैड़ास बुजुर्ग थाने के दरोगा शरद अवस्थी व रमेश चंद्र उपाध्याय को एसपी ने मंगलवार को लाइन हाजिर कर दिया है। इन चारों उपनिरीक्षकों ने शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही की थी।
इसके साथ ही एसपी ने रेहरा बाजार के मुख्य आरक्षी उमेश कुमार, देहात के प्रमोद कुमार, सर्वेश कुमार, जितेंद्र यादव, नगर के राम सुदर्शन, दिलदार अली, गौरा चौराहा के सफात अली उस्मानी, झिनकू यादव, महराजगंज तराई के बृजेश कुमार यादव, मनोज कुमार गुप्त, जरवा के सुरेंद्र कुमार यादव, पचपेड़वा के देवेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रकेश भास्कर, ललिया के अमरजीत यादव, श्रीदत्तगंज के औरंगजेब खां, गैड़ास बुजुर्ग के मुकेश कुमार व पचपेड़वा के अजय कुमार यादव काे भी लाइन हाजिर किया हैं।
इसके साथ ही अन्य थानों में तैनात 25 आरक्षियों को भी लाइन हाजिर किया गया है। महिला आरक्षी कनकलता यादव को भी लाइन हाजिर किया गया है। इस कार्रवाई से थानों का कामकाज प्रभावित न हो, इसके लिए एसपी ने 87 सिपाहियाें के थानों की तैनाती में फेरबदल किया है। सात महिला आरक्षियों के थानों में भी बदलाव किया गया है।
इसमें महिला थाने की सिपाही सीमा देवी, खुशबू यादव व रोशनी को श्रीदत्तगंज थाने में तैनात किया गया है। गैसड़ी कोतवाली की महिला सिपाही मधू सिंह को देवीपाटन मंदिर की सुरक्षा में तैनात किया गया है। पचपेड़वा की महिला सिपाही संदीपा गुप्ता को हरैया, गैड़ास बुजुर्ग की गरिमा सिंह को ललिया व रेहरा बाजार की आशा वर्मा को ललिया में तैनाती दी गई है।
संवेदनहीनता के कारण हुई कार्रवाई
एसपी विकास कुमार ने बताया कि थानों में लंबे समय से जमे दरोगा व सिपाहियों की मनमानी से लोगों की शिकायतों के निस्तारण में देरी हो रही थी। लोगों को अपनी समस्या का निस्तारण कराने के लिए एसपी दफ्तर का चक्कर काटना पड़ रहा है।
Trending Videos
एसपी विकास कुमार ने मंगलवार को 87 सिपाहियों का स्थानांतरण कर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है। एसपी ने बताया कि पुलिस कर्मियों की कार्यशैली में सुधार न हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थानों के कामकाज पर नियमित रूप से नजर रखी जा रही है। रेहरा बाजार थाने के दरोगा रणविजय सिंह, सादुल्लाहनगर के दरोगा अरुण कुमार यादव, गैड़ास बुजुर्ग थाने के दरोगा शरद अवस्थी व रमेश चंद्र उपाध्याय को एसपी ने मंगलवार को लाइन हाजिर कर दिया है। इन चारों उपनिरीक्षकों ने शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके साथ ही एसपी ने रेहरा बाजार के मुख्य आरक्षी उमेश कुमार, देहात के प्रमोद कुमार, सर्वेश कुमार, जितेंद्र यादव, नगर के राम सुदर्शन, दिलदार अली, गौरा चौराहा के सफात अली उस्मानी, झिनकू यादव, महराजगंज तराई के बृजेश कुमार यादव, मनोज कुमार गुप्त, जरवा के सुरेंद्र कुमार यादव, पचपेड़वा के देवेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रकेश भास्कर, ललिया के अमरजीत यादव, श्रीदत्तगंज के औरंगजेब खां, गैड़ास बुजुर्ग के मुकेश कुमार व पचपेड़वा के अजय कुमार यादव काे भी लाइन हाजिर किया हैं।
इसके साथ ही अन्य थानों में तैनात 25 आरक्षियों को भी लाइन हाजिर किया गया है। महिला आरक्षी कनकलता यादव को भी लाइन हाजिर किया गया है। इस कार्रवाई से थानों का कामकाज प्रभावित न हो, इसके लिए एसपी ने 87 सिपाहियाें के थानों की तैनाती में फेरबदल किया है। सात महिला आरक्षियों के थानों में भी बदलाव किया गया है।
इसमें महिला थाने की सिपाही सीमा देवी, खुशबू यादव व रोशनी को श्रीदत्तगंज थाने में तैनात किया गया है। गैसड़ी कोतवाली की महिला सिपाही मधू सिंह को देवीपाटन मंदिर की सुरक्षा में तैनात किया गया है। पचपेड़वा की महिला सिपाही संदीपा गुप्ता को हरैया, गैड़ास बुजुर्ग की गरिमा सिंह को ललिया व रेहरा बाजार की आशा वर्मा को ललिया में तैनाती दी गई है।
संवेदनहीनता के कारण हुई कार्रवाई
एसपी विकास कुमार ने बताया कि थानों में लंबे समय से जमे दरोगा व सिपाहियों की मनमानी से लोगों की शिकायतों के निस्तारण में देरी हो रही थी। लोगों को अपनी समस्या का निस्तारण कराने के लिए एसपी दफ्तर का चक्कर काटना पड़ रहा है।
