{"_id":"68c451eb70b552ff840aba33","slug":"40-buses-will-take-the-devotees-to-devipatan-dham-balrampur-news-c-99-1-brp1008-133159-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: श्रद्धालुओं को 40 बसें पहुंचाएंगी देवीपाटन धाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: श्रद्धालुओं को 40 बसें पहुंचाएंगी देवीपाटन धाम
विज्ञापन

विज्ञापन
तुलसीपुर। शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में 22 सितंबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। श्रद्धालुओं को देवीपाटन मंदिर धाम तक पहुंचाने के लिए रोडवेज की 40 बसें लगाई गई हैं। साथ ही नगर में अस्थायी रोडवेज बस अड्डा बनाने की तैयारी हो रही है।
बलरामपुर में 107 बसों का बेड़ा है। इसमें 96 बसें निगम की और 11 अनुबंधित हैं। शक्तिपीठ देवीपाटन धाम में देश-विदेश के श्रद्धालु आते हैं। बलरामपुर के साथ पड़ोसी जनपद बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, अयोध्या, बाराबंकी व डुमरियागंज के साथ गोरखपुर, लखनऊ व कानपुर जैसे शहरों से भी श्रद्धालु मां पाटेश्वरी का दर्शन करने हर वर्ष आते हैं।
नेपाल के बवाल की पड़ सकती है छाया
चैत्र व शारदीय नवरात्र में नेपाल से भी बढ़ी संख्या में श्रद्धालु मां पाटेश्वरी की पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। नेपाल में बवाल के चलते देवीपाटन धाम में श्रद्धालुओं के पहुंचने पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। यदि जल्द ही बवाल शांत न हुआ तो मां पाटेश्वरी का दर्शन करने से नेपाल के श्रद्धालु वंचित हो सकते हैं।
बसों के संचालन की हो रही तैयारी
शारदीय नवरात्र में शक्तिपीठ देवीपाटन धाम के लिए रोडवेज बसों को आरक्षित किया गया है। तुलसीपुर में अस्थायी रोडवेज बस अड्डा भी तैयार कराया जा रहा है। श्रद्धालुओं को रोडवेज बसों से तुलसीपुर भेजा जाएगा।
-गोपीनाथ दीक्षित, एआरएम

Trending Videos
बलरामपुर में 107 बसों का बेड़ा है। इसमें 96 बसें निगम की और 11 अनुबंधित हैं। शक्तिपीठ देवीपाटन धाम में देश-विदेश के श्रद्धालु आते हैं। बलरामपुर के साथ पड़ोसी जनपद बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, अयोध्या, बाराबंकी व डुमरियागंज के साथ गोरखपुर, लखनऊ व कानपुर जैसे शहरों से भी श्रद्धालु मां पाटेश्वरी का दर्शन करने हर वर्ष आते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नेपाल के बवाल की पड़ सकती है छाया
चैत्र व शारदीय नवरात्र में नेपाल से भी बढ़ी संख्या में श्रद्धालु मां पाटेश्वरी की पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। नेपाल में बवाल के चलते देवीपाटन धाम में श्रद्धालुओं के पहुंचने पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। यदि जल्द ही बवाल शांत न हुआ तो मां पाटेश्वरी का दर्शन करने से नेपाल के श्रद्धालु वंचित हो सकते हैं।
बसों के संचालन की हो रही तैयारी
शारदीय नवरात्र में शक्तिपीठ देवीपाटन धाम के लिए रोडवेज बसों को आरक्षित किया गया है। तुलसीपुर में अस्थायी रोडवेज बस अड्डा भी तैयार कराया जा रहा है। श्रद्धालुओं को रोडवेज बसों से तुलसीपुर भेजा जाएगा।
-गोपीनाथ दीक्षित, एआरएम