{"_id":"6946db8bae639e10d602c36a","slug":"40-people-removed-the-encroachment-themselves-jcb-operated-at-15-sites-balrampur-news-c-99-1-brp1010-139283-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: 40 लोगों ने खुद हटाया कब्जा, 15 स्थानों पर चली जेसीबी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: 40 लोगों ने खुद हटाया कब्जा, 15 स्थानों पर चली जेसीबी
विज्ञापन
नगर के घासमंडी के पास हटाया जा रहा अतिक्रमण। संवाद
विज्ञापन
बलरामपुर। नगर की सड़कों और बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने अभियान तेज कर दिया है। शनिवार को घासमंडी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया। इसमें 40 लोगों ने खुद ही किब्जा हटा लिया। वहीं, 15 स्थानों से नगर पालिका की टीम ने अतिक्रमण हटाया। पचपेड़वा, उतरौला और तुलसीपुर में अभियान रविवार तक के लिए रोक दिया गया है। लोगों को एक मौका दिया गया है।
नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जिन सड़कों के एक तरफ नाली या नाला नहीं है, वहां जल्द ही नाली का निर्माण कराया जाएगा। इसी के लिए सड़क पटरी पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई भी की जा रही है। शनिवार को नगर पालिका के कर निरीक्षक राजेश कुमार की अगुवाई में नगर पालिका कार्यालय से घास मंडी होते हुए फर्राशखाना बाजार तक अभियान चलाया गया। इस दौरान यह पाया गया कि सड़क के एक तरफ नाली न होने से कई लोगों ने अपने घर और दुकानों में प्रवेश के लिए सड़क पटरी पर बड़े-बड़े चबूतरे बना रखे हैं। कर निरीक्षक ने बताया कि ऐसे सभी लोगों के नाम नोट कर लिए गए हैं और उन्हें नोटिस भेजकर सात दिन के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटाने का समय दिया है। निर्धारित समयावधि के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो जुर्माना वसूला जाएगा।
31 मार्च तक चलेगा अभियान, 10 जनवरी को जारी होगा नया रूट चार्ट
नगर के बाजारों और सड़कों से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए पहले 29 दिसंबर से 13 जनवरी तक विभिन्न मार्गों का रूट चार्ट जारी किया गया था। अब शेष बचे बाजारों और वार्डों में अभियान चलाने के लिए 10 जनवरी को नया रूट चार्ट जारी किया जाएगा। नगर पालिका प्रशासन के अनुसार यह अभियान 31 मार्च तक लगातार चलेगा। नगर पालिका ने आमजन से अपील की है कि जिन्होंने भी नाली, नालों या सार्वजनिक रास्तों पर अवैध अतिक्रमण कर रखा है, वे स्वेच्छा से अभी कब्जा हटा लें।
Trending Videos
नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जिन सड़कों के एक तरफ नाली या नाला नहीं है, वहां जल्द ही नाली का निर्माण कराया जाएगा। इसी के लिए सड़क पटरी पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई भी की जा रही है। शनिवार को नगर पालिका के कर निरीक्षक राजेश कुमार की अगुवाई में नगर पालिका कार्यालय से घास मंडी होते हुए फर्राशखाना बाजार तक अभियान चलाया गया। इस दौरान यह पाया गया कि सड़क के एक तरफ नाली न होने से कई लोगों ने अपने घर और दुकानों में प्रवेश के लिए सड़क पटरी पर बड़े-बड़े चबूतरे बना रखे हैं। कर निरीक्षक ने बताया कि ऐसे सभी लोगों के नाम नोट कर लिए गए हैं और उन्हें नोटिस भेजकर सात दिन के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटाने का समय दिया है। निर्धारित समयावधि के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो जुर्माना वसूला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
31 मार्च तक चलेगा अभियान, 10 जनवरी को जारी होगा नया रूट चार्ट
नगर के बाजारों और सड़कों से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए पहले 29 दिसंबर से 13 जनवरी तक विभिन्न मार्गों का रूट चार्ट जारी किया गया था। अब शेष बचे बाजारों और वार्डों में अभियान चलाने के लिए 10 जनवरी को नया रूट चार्ट जारी किया जाएगा। नगर पालिका प्रशासन के अनुसार यह अभियान 31 मार्च तक लगातार चलेगा। नगर पालिका ने आमजन से अपील की है कि जिन्होंने भी नाली, नालों या सार्वजनिक रास्तों पर अवैध अतिक्रमण कर रखा है, वे स्वेच्छा से अभी कब्जा हटा लें।
