{"_id":"6946e48919299d06fd08075e","slug":"76-lease-holders-got-land-ownership-rights-balrampur-news-c-99-1-brp1008-139272-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: 76 पट्टाधारकों को मिला भू स्वामित्व का अधिकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: 76 पट्टाधारकों को मिला भू स्वामित्व का अधिकार
विज्ञापन
विज्ञापन
बलरामपुर। पट्टाधारकों को वैधानिक भूमि अधिकार दिलाने की पहले की गई है। तुलसीपुर तहसील सभागार में डीएम विपिन कुमार जैन व एसपी विकास कुमार ने शनिवार को 76 पट्टाधारकों को भू स्वामित्व का अधिकार सौंपा। पट्टा आवंटन के 10 वर्ष बाद जमीन का हक मिलने पर खुशी जताई है।
डीएम ने कहा कि तैनाती के दौरान सबसे पहले तुलसीपुर तहसील में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में पीड़ितों की शिकायतों की सुनवाई की थी। उस दौरान यह बात संज्ञान में आई थी कि कई पट्टाधारकों को 10 वर्ष की अवधि पूरी होने के बाद भी खतौनी व भूमि संबंधी अभिलेख नहीं दिए गए हैं। अधिकारियों को पट्टाधारकों को उनकी भूमि के कागजात उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया था कि।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सभी पट्टाधारकों को खतौनी व भूमि अभिलेख सौंपे गए हैं। डीएम ने कहा कि कोई भी पट्टाधारक अभिलेखों से वंचित न रहे, इसके लिए संबंधित अधिकारी व कर्मचारी हर संभव प्रयास करें। भूमि अधिकार व खतौनी संबंधी अभिलेख मिलने पर सभी पट्टाधारकों ने खुशी जताई।
Trending Videos
डीएम ने कहा कि तैनाती के दौरान सबसे पहले तुलसीपुर तहसील में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में पीड़ितों की शिकायतों की सुनवाई की थी। उस दौरान यह बात संज्ञान में आई थी कि कई पट्टाधारकों को 10 वर्ष की अवधि पूरी होने के बाद भी खतौनी व भूमि संबंधी अभिलेख नहीं दिए गए हैं। अधिकारियों को पट्टाधारकों को उनकी भूमि के कागजात उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया था कि।
विज्ञापन
विज्ञापन
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सभी पट्टाधारकों को खतौनी व भूमि अभिलेख सौंपे गए हैं। डीएम ने कहा कि कोई भी पट्टाधारक अभिलेखों से वंचित न रहे, इसके लिए संबंधित अधिकारी व कर्मचारी हर संभव प्रयास करें। भूमि अधिकार व खतौनी संबंधी अभिलेख मिलने पर सभी पट्टाधारकों ने खुशी जताई।
