{"_id":"694c23a9b6b6bdd46a06288b","slug":"50-buses-went-to-lakhimpur-passengers-wandered-all-day-balrampur-news-c-99-1-brp1008-139535-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: लखीमपुर गईं 50 बसें, दिनभर भटके यात्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: लखीमपुर गईं 50 बसें, दिनभर भटके यात्री
विज्ञापन
-बलरामपुर के रोडवेज बस स्टेशन पर पसरा सन्नाटा ।-संवाद
विज्ञापन
बलरामपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए लखीमपुर से लोगों को लखनऊ पहुंचाने के लिए बुधवार को बलरामपुर डिपो की 50 बसें लखीमपुर भेज दी गईं। रोडवेज बसों के कम होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कई रूटों पर यात्रा करने के लिए लोग रोडेवज बसों का इंतजार करते दिखे।
मोहल्ला पहलवारा निवासी मोहिनी ने बताया कि प्रतापगढ़ जाने के लिए सुबह आठ बजे रोडवेज बस स्टेशन पहुंचीं, लेकिन बस नहीं मिली। करीब एक घंटे इंतजार के बाद उन्हें नौ बजे रोडवेज बस अयोध्या के लिए मिली। अयोध्या में दूसरी बस से प्रतापगढ़ जाना पड़ेगा। मोहल्ला पुरैनिया तालाब निवासी सोनू ने बताया कि उतरौला जाने के लिए सुबह जब रोडवेज बस अड्डा पहुंचे तो पता चला कि ज्यादातर बसें लखीमपुर चली गई हैं। टैक्सी से उतरौला जाना पड़ा। ग्राम हरिहरगंज निवासी अलखराम, सलमान व मोनू गोंडा जाने के लिए सुबह आठ बजे रोडवेज बस अड्डा पहुंचे। उन्हें सुबह करीब नौ बजे गोंडा के लिए बस मिल सकी। इसी तरह से तुलसीपुर व बढ़नी जाने वालों को भी रोडवेज बसें देर से मिलीं। पूरे दिन यात्री रोडवेज बसों के इंतजार में परेशान दिखे। बलरामपुर डिपो में रोडवेज बसों की कमी से पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा।
सभी रूटों पर भेजी गईं रोडवेज बसें
बलरामपुर डिपो के बेड़े में 103 रोडवेज बसें हैं। इनमें सभी रूटों पर 43 बसों का संचालन किया गया। 50 बसें लखीमपुर भेजी गईं हैं, 10 बसें रिजर्व में रखी गई हैं।
-गोपीनाथ दीक्षित, एआरएम
Trending Videos
मोहल्ला पहलवारा निवासी मोहिनी ने बताया कि प्रतापगढ़ जाने के लिए सुबह आठ बजे रोडवेज बस स्टेशन पहुंचीं, लेकिन बस नहीं मिली। करीब एक घंटे इंतजार के बाद उन्हें नौ बजे रोडवेज बस अयोध्या के लिए मिली। अयोध्या में दूसरी बस से प्रतापगढ़ जाना पड़ेगा। मोहल्ला पुरैनिया तालाब निवासी सोनू ने बताया कि उतरौला जाने के लिए सुबह जब रोडवेज बस अड्डा पहुंचे तो पता चला कि ज्यादातर बसें लखीमपुर चली गई हैं। टैक्सी से उतरौला जाना पड़ा। ग्राम हरिहरगंज निवासी अलखराम, सलमान व मोनू गोंडा जाने के लिए सुबह आठ बजे रोडवेज बस अड्डा पहुंचे। उन्हें सुबह करीब नौ बजे गोंडा के लिए बस मिल सकी। इसी तरह से तुलसीपुर व बढ़नी जाने वालों को भी रोडवेज बसें देर से मिलीं। पूरे दिन यात्री रोडवेज बसों के इंतजार में परेशान दिखे। बलरामपुर डिपो में रोडवेज बसों की कमी से पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभी रूटों पर भेजी गईं रोडवेज बसें
बलरामपुर डिपो के बेड़े में 103 रोडवेज बसें हैं। इनमें सभी रूटों पर 43 बसों का संचालन किया गया। 50 बसें लखीमपुर भेजी गईं हैं, 10 बसें रिजर्व में रखी गई हैं।
-गोपीनाथ दीक्षित, एआरएम
