{"_id":"697cd7b9b5ec575558072501","slug":"accused-of-cheating-migrant-workers-are-based-in-mumbai-investigation-intensifies-balrampur-news-c-99-1-slko1029-141662-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: मुंबई में बैठे हैं प्रवासी श्रमिक से ठगी के आरोपी, जांच तेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: मुंबई में बैठे हैं प्रवासी श्रमिक से ठगी के आरोपी, जांच तेज
विज्ञापन
विज्ञापन
उतरौला। केमिकल कारोबार के नाम पर प्रवासी श्रमिक नियाज अहमद कुरैशी से ठगी के मामले में पुलिस को अहम जानकारी मिली है। श्रमिक नियाज के पुराने मित्र ने महिला शाहिदा बानो से पहचान कराई थी। पुलिस ने शाहिदा और उसके पति के बारे में जानकारी की। दोनों के मुंबई में होने की जानकारी मिली है। आरोपियों की तलाश के लिए एक टीम बनी है। प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि जल्द ही टीम मुंबई जाएगी।
उतरौली के रफीनगर के रहने वाले नियाज अहमद कुरैशी सऊदी में मजदूरी करते थे। पैसा कमाने के लिए अपना व्यवसाय शुरू करना चाह रहे हैं। उनके पुराने मित्र धर्मेंद्र गुप्त ने उनकी पहचान गैड़ास बुजुर्ग क्षेत्र के रजवाजोत ढक्कन डीहवा निवासी शाहिदा से बीते वर्ष जून में कराई थी। इसके बाद नियाज और शाहिदा में बातचीत होने लगी। महिला ने अपने पति शानू उल्लाह खां से बात कराकर केमिकल करोबार में रुपये लगाने और मुनाफा कमाने की योजना बनाई। जिसमें फंसने के बाद नियाज अहमद ने महिला और उसके पति को 19 लाख दे डाले।
पुलिस ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि महिला और उसके पति ऐसे ही लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं। लंबे समय से दोनों अपने गांव नहीं आए हैं। नियाज के पुराने मित्र से भी पुलिस ने पूछताछ की। दोनों के मुंबई में होने की जानकारी के बाद गिरफ्तारी की रणनीति पुलिस ने तैयार की है। माना जा रहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी से कुछ और जानकारी मिलेगी। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के बारे में पूरी रिपोर्ट तैयार कर ली गई है।
Trending Videos
उतरौली के रफीनगर के रहने वाले नियाज अहमद कुरैशी सऊदी में मजदूरी करते थे। पैसा कमाने के लिए अपना व्यवसाय शुरू करना चाह रहे हैं। उनके पुराने मित्र धर्मेंद्र गुप्त ने उनकी पहचान गैड़ास बुजुर्ग क्षेत्र के रजवाजोत ढक्कन डीहवा निवासी शाहिदा से बीते वर्ष जून में कराई थी। इसके बाद नियाज और शाहिदा में बातचीत होने लगी। महिला ने अपने पति शानू उल्लाह खां से बात कराकर केमिकल करोबार में रुपये लगाने और मुनाफा कमाने की योजना बनाई। जिसमें फंसने के बाद नियाज अहमद ने महिला और उसके पति को 19 लाख दे डाले।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि महिला और उसके पति ऐसे ही लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं। लंबे समय से दोनों अपने गांव नहीं आए हैं। नियाज के पुराने मित्र से भी पुलिस ने पूछताछ की। दोनों के मुंबई में होने की जानकारी के बाद गिरफ्तारी की रणनीति पुलिस ने तैयार की है। माना जा रहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी से कुछ और जानकारी मिलेगी। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के बारे में पूरी रिपोर्ट तैयार कर ली गई है।
