{"_id":"69613855312a3bc589096279","slug":"commissions-vice-chairperson-outraged-over-illegal-collection-at-womens-hospital-balrampur-news-c-99-1-brp1003-140458-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: महिला अस्पताल में अवैध वसूली पर भड़कीं आयोग की उपाध्यक्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: महिला अस्पताल में अवैध वसूली पर भड़कीं आयोग की उपाध्यक्ष
विज्ञापन
बलरामपुर के जिला महिला अस्पताल में मरीज से जानकारी लेती आयोग की उपाध्यक्ष ।-स्रोत: विभाग
विज्ञापन
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी शुक्रवार को जिले के भ्रमण पर पहुंची। उन्होंने सबसे पहले जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय अस्पताल में प्रसूताओं से अवैध वसूली का मामला सामने आया। प्रसव के लिए अवैध वसूली पर उपाध्यक्ष भड़क गईं।
वार्ड में भर्ती दो प्रसूता व उनके तीमारदारों ने भी आयोग की उपाध्यक्ष से पैसा लेने की शिकायत की। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने सीएमएस से पैसा वापस कराने का निर्देश दिया। साथ ही चिकित्सक व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। कहा कि सरकारी अस्पताल में धन उगाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आयोग की उपाध्यक्ष ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल के कई सारे अभिलेख अपूर्ण पाए गए हैं। प्रसूताओं के परिजनों ने ऑपरेशन के नाम पर पैसा लेने की शिकायत की है।
केजीबीवी में दो शिक्षिकाएं ही मौजूद मिलीं
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के निरीक्षण में सिर्फ दो शिक्षिकाएं ही मौजूद मिलीं। छात्राओं की पढ़ाई व्यवस्था में लापरवाही मिलने पर काफी नाराज हुईं। कहा कि शिक्षकों की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने अध्ययनरत छात्राओं को ट्रैक सूट वितरित करते हुए पूरी निष्ठा के साथ पढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद उन्होंने वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। सेंटर में पीड़िताओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जायजा लिया।
Trending Videos
वार्ड में भर्ती दो प्रसूता व उनके तीमारदारों ने भी आयोग की उपाध्यक्ष से पैसा लेने की शिकायत की। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने सीएमएस से पैसा वापस कराने का निर्देश दिया। साथ ही चिकित्सक व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। कहा कि सरकारी अस्पताल में धन उगाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आयोग की उपाध्यक्ष ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल के कई सारे अभिलेख अपूर्ण पाए गए हैं। प्रसूताओं के परिजनों ने ऑपरेशन के नाम पर पैसा लेने की शिकायत की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
केजीबीवी में दो शिक्षिकाएं ही मौजूद मिलीं
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के निरीक्षण में सिर्फ दो शिक्षिकाएं ही मौजूद मिलीं। छात्राओं की पढ़ाई व्यवस्था में लापरवाही मिलने पर काफी नाराज हुईं। कहा कि शिक्षकों की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने अध्ययनरत छात्राओं को ट्रैक सूट वितरित करते हुए पूरी निष्ठा के साथ पढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद उन्होंने वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। सेंटर में पीड़िताओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जायजा लिया।