{"_id":"69613882f337e57ed700e589","slug":"land-development-bank-field-officer-caught-taking-a-bribe-balrampur-news-c-99-1-brp1008-140456-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: भूमि विकास बैंक का फील्ड ऑफीसर रिश्वत लेते गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: भूमि विकास बैंक का फील्ड ऑफीसर रिश्वत लेते गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
बलरामपुर। ऋण देने के नाम पर किसान से 20,000 रुपये रिश्वत लेने वाले भूमि विकास बैंक शाखा बलरामपुर के फील्ड ऑफीसर जनपद सिद्धार्थनगर के बांसी निवासी ओम प्रकाश मिथवाल को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया। अयोध्या जनपद की एंटी करप्शन टीम ने बृहस्पतिवार शाम करीब 5:30 बजे पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई की है। टीम आरोपी फील्ड ऑफीसर को अयोध्या ले गई, उसके बाद जेल भेज दिया।
ललिया क्षेत्र के ग्राम ओदरइया निवासी किसान राम तीरथ गुप्त ने बताया कि खेती के लिए दो लाख रुपये ऋण के लिए भूमि विकास बैंक शाखा बलरामपुर में करीब तीन महीने पहले आवेदन किया था। बैंक में ऋण की फाइल पास नहीं हो रही थी। ऋण के लिए काफी दिनों से चक्कर काट रहा था। यहां बताया गया कि बगैर पैसा लिए किसी प्रकार का ऋण नहीं दिया जाता है। थक-हारकर भूमि विकास बैंक के फील्ड ऑफीसर ओम प्रकाश मिथवाल से संपर्क किया।
उन्होंने 20,000 रुपये रिश्वत लेने के बाद ऋण स्वीकृत करने की बात कही। पीड़ित राम तीरथ ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम अयोध्या से की। बृहस्पतिवार शाम करीब 5:30 बजे एंटी करप्शन टीम ने फील्ड ऑफीसर ओम प्रकाश मिथवाल को राम तीरथ के हाथ से 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। टीम तुंरत फील्ड ऑफीसर को लेकर अयोध्या चली गई और जेल भेज दिया।
ऋण के लिए लेता था 10-15 फीसदी रकम
पीड़ित राम तीरथ ने मामले की शिकायत की थी। उस आधार पर टीम को भेजकर फील्ड ऑफीसर ओम प्रकाश को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी बैंक कर्मी ऋण के नाम पर बैंक ग्राहकों से 10 से 15 फीसदी की रकम मांगता था। आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
-नीता द्विवेदी, एसपी विजिलेंस अयोध्या
नगर की पुलिस को नहीं लगी भनक
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम अयोध्या की टीम बलरामपुर आकर बैंक कर्मी को गिरफ्तार कर ले गई। इसकी भनक स्थानीय पुलिस व प्रशासन को नहीं लगी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मुझे जानकारी नहीं थी। यदि नगर क्षेत्र में किसी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तो उसकी जानकारी दी जानी चाहिए।
Trending Videos
ललिया क्षेत्र के ग्राम ओदरइया निवासी किसान राम तीरथ गुप्त ने बताया कि खेती के लिए दो लाख रुपये ऋण के लिए भूमि विकास बैंक शाखा बलरामपुर में करीब तीन महीने पहले आवेदन किया था। बैंक में ऋण की फाइल पास नहीं हो रही थी। ऋण के लिए काफी दिनों से चक्कर काट रहा था। यहां बताया गया कि बगैर पैसा लिए किसी प्रकार का ऋण नहीं दिया जाता है। थक-हारकर भूमि विकास बैंक के फील्ड ऑफीसर ओम प्रकाश मिथवाल से संपर्क किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने 20,000 रुपये रिश्वत लेने के बाद ऋण स्वीकृत करने की बात कही। पीड़ित राम तीरथ ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम अयोध्या से की। बृहस्पतिवार शाम करीब 5:30 बजे एंटी करप्शन टीम ने फील्ड ऑफीसर ओम प्रकाश मिथवाल को राम तीरथ के हाथ से 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। टीम तुंरत फील्ड ऑफीसर को लेकर अयोध्या चली गई और जेल भेज दिया।
ऋण के लिए लेता था 10-15 फीसदी रकम
पीड़ित राम तीरथ ने मामले की शिकायत की थी। उस आधार पर टीम को भेजकर फील्ड ऑफीसर ओम प्रकाश को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी बैंक कर्मी ऋण के नाम पर बैंक ग्राहकों से 10 से 15 फीसदी की रकम मांगता था। आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
-नीता द्विवेदी, एसपी विजिलेंस अयोध्या
नगर की पुलिस को नहीं लगी भनक
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम अयोध्या की टीम बलरामपुर आकर बैंक कर्मी को गिरफ्तार कर ले गई। इसकी भनक स्थानीय पुलिस व प्रशासन को नहीं लगी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मुझे जानकारी नहीं थी। यदि नगर क्षेत्र में किसी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तो उसकी जानकारी दी जानी चाहिए।