{"_id":"6961390b910a8a74580338cf","slug":"on-the-next-day-96-percent-of-the-students-took-the-pre-board-exam-balrampur-news-c-99-1-slko1018-140460-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: दूसरे दिन 96 प्रतिशत विद्यार्थियों ने दी प्री बोर्ड परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: दूसरे दिन 96 प्रतिशत विद्यार्थियों ने दी प्री बोर्ड परीक्षा
विज्ञापन
-बलरामपुर के एमपीपी इंटर कॉलेज में परीक्षा का निरीक्षण करती डीआईओएस मृदुला आनंद ।-स्रोत : विभाग
विज्ञापन
बलरामपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की प्री बोर्ड परीक्षा में दूसरे दिन करीब 96 प्रतिशत विद्यार्थी शामिल हुए। नगर के एमपीपी इंटर कॉलेज में 53 एवं गर्ल्स इंटर कॉलेज में 10 छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी है।
जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद के निर्देशन में शुक्रवार को 170 माध्यमिक विद्यालयों में हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान एवं इंटरमीडिएट में भौतिक विज्ञान की प्री बोर्ड परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में कराई गई। परीक्षा में प्रश्न पत्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से पहले ही परीक्षा केंद्रों को उपलब्ध करा दी गई थी। एमपीपी इंटर कॉलेज केंद्र के प्रधानाचार्य राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार को हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में 279 पंजीकृत छात्रों में से 247 उपस्थित रहे। 32 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है।
इंटरमीडिएट की भौतिक विज्ञान विषय में 292 पंजीकृत छात्रों में से 271 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, वहीं 21 अनुपस्थित रहे। वहीं, गर्ल्स इंटर कालेज बलरामपुर की प्रधानाचार्य डॉ. अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में पंजीकृत 265 छात्राओं में 257 छात्राएं उपस्थित रहीं, वहीं आठ छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। इंटरमीडिएट के भौतिक विज्ञान में पंजीकृत 92 छात्राओं में से 90 छात्राओं ने परीक्षा दी, वहीं दो छात्राएं अनुपस्थित रहीं।
प्रधानाचार्यों को नोटिस
जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद ने शुक्रवार को एमपीपी इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज एवं बलरामपुर बालिका इंटर कॉलेज में चल रही प्री बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण किया। डीआईओएस ने बताया कि निरीक्षण के दौरान डीएवी इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों ने प्रयोगात्मक परीक्षा के नाम पर अवैध फीस वसूली की शिकायत की। वहीं, बालिका इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मी उपस्थित नहीं पाए गए। विद्यालय परिसर में साफ-सफाई एवं कमरों में प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं मिली। दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को नोटिस दिया गया है। शुक्रवार को करीब 96 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है।
Trending Videos
जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद के निर्देशन में शुक्रवार को 170 माध्यमिक विद्यालयों में हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान एवं इंटरमीडिएट में भौतिक विज्ञान की प्री बोर्ड परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में कराई गई। परीक्षा में प्रश्न पत्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से पहले ही परीक्षा केंद्रों को उपलब्ध करा दी गई थी। एमपीपी इंटर कॉलेज केंद्र के प्रधानाचार्य राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार को हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में 279 पंजीकृत छात्रों में से 247 उपस्थित रहे। 32 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंटरमीडिएट की भौतिक विज्ञान विषय में 292 पंजीकृत छात्रों में से 271 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, वहीं 21 अनुपस्थित रहे। वहीं, गर्ल्स इंटर कालेज बलरामपुर की प्रधानाचार्य डॉ. अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में पंजीकृत 265 छात्राओं में 257 छात्राएं उपस्थित रहीं, वहीं आठ छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। इंटरमीडिएट के भौतिक विज्ञान में पंजीकृत 92 छात्राओं में से 90 छात्राओं ने परीक्षा दी, वहीं दो छात्राएं अनुपस्थित रहीं।
प्रधानाचार्यों को नोटिस
जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद ने शुक्रवार को एमपीपी इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज एवं बलरामपुर बालिका इंटर कॉलेज में चल रही प्री बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण किया। डीआईओएस ने बताया कि निरीक्षण के दौरान डीएवी इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों ने प्रयोगात्मक परीक्षा के नाम पर अवैध फीस वसूली की शिकायत की। वहीं, बालिका इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मी उपस्थित नहीं पाए गए। विद्यालय परिसर में साफ-सफाई एवं कमरों में प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं मिली। दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को नोटिस दिया गया है। शुक्रवार को करीब 96 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है।