सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Balrampur News ›   Under the Ji Ramji scheme, a 125-day employment guarantee will be provided

Balrampur News: जी रामजी योजना से मिलेगी 125 दिन के रोजगार की गारंटी

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Fri, 09 Jan 2026 10:53 PM IST
विज्ञापन
Under the Ji Ramji scheme, a 125-day employment guarantee will be provided
बलरामपुर में प्रेसवार्ता को संबो​धित करते जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ।-संवाद
विज्ञापन
बलरामपुर। गांव के विकास से ही देश विकसित होगा। जी रामजी योजना से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को 125 दिनों के रोजगार की गारंटी मिलेगी। 2047 तक विकसित भारत बनाने का विजन प्रधानमंत्री मोदी ने तय किया है। ये बातें शुक्रवार को यूपीटी होटल में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश शासन के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने कहीं।
Trending Videos

उन्होंने कहा कि मनरेगा में जॉब कार्ड, भुगतान सहित फर्जीवाड़े की शिकायतें लंबे समय से चली आ रही थीं। भाजपा सरकार ने कैबिनेट में जी रामजी योजना विधेयक पास कराकर ग्रामीणों को 125 दिन के रोजगार की गारंटी दी है। मनरेगा में सिर्फ कच्चे कार्य कराए जा रहे थे, जिनका फर्जी पेमेंट कर बंदरबांट कर लिया जाता था। जी रामजी योजना में एक सप्ताह के भीतर भुगतान कराया जाएगा। एक सप्ताह के बाद भुगतान न होने पर ब्याज लगाकर भुगतान किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

बताया कि सरकार ने अपने बजट में 1.51 लाख करोड़ रुपये जी रामजी योजना के लिए प्रस्तावित किया है। इस योजना में 60 प्रतिशत केंद्र सरकार व 40 प्रतिशत राज्य सरकार की भूमिका रहेगी। नाॅर्थ ईस्ट के पहाड़ी क्षेत्रों में केंद्र सरकार 90 प्रतिशत व राज्य सरकार 10 प्रतिशत खर्च करेगी। उन्होंने कहा कि गांवों में बरात घर सहित अन्य पक्के कार्य कराए जाएंगे, जिसकी निगरानी ब्लाॅक व जनपद स्तर पर की जाएगी। महात्मा गांधी के राम राज्य की परिकल्पना को भाजपा सरकार पूरा कर रही है। गांव आत्मनिर्भर बनने से ग्रामीणों का पलायन बंद होगा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रवि मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्षा आरती तिवारी, सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, गैसड़ी के पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू एवं नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू सहित तमाम भाजपाई मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed