{"_id":"61291fa08ebc3e0e8d6f4959","slug":"get-a-technical-check-on-pmgsy-roads-balrampur-news-lko593022226","type":"story","status":"publish","title_hn":"पीएमजेएसवाई की सड़कों का कराएं टेक्निकल जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पीएमजेएसवाई की सड़कों का कराएं टेक्निकल जांच
विज्ञापन
विज्ञापन
बलरामपुर। पीएमजीएसवाई की सड़कों का टेक्निकल टीम से जांच कराएं। जांच में खामियां मिलने पर दोषियों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई करें। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में सांसद ने केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के संचालन की समीक्षा की।
बैठक को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का समुचित लाभ पात्रों को मिलना चाहिए। यदि इसमें लापरवाही पाई जाएगी तो संबंधित को बख्शा नहीं जाएगा।
मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता भारत मिशन योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, सौभाग्य योजना, फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि की समीक्षा की गई।
सांसद ने कहा कि बैठक का मकसद अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय स्थापित करना है। नई परियोजनाओं व कार्यो का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक से कराया जाए। सदर विधायक पल्टूराम व उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने पीएमजीएसवाई से बनी सड़कों की खराब दशा व कार्यो की गुणवत्ता पर सवाल करते हुए जांच कराने की मांग की।
सांसद ने टेक्निकल टीम से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और फिर से सभी सड़कों का मरम्मत कार्य कराए जाने का निर्देश दिया। बाढ़ खंड के अधिकारियों को तत्काल प्रभावित इलाकों में कार्य कराने का निर्देश दिया। राशन कार्ड धारकों की शिकायतों का समय पर निस्तारण कराएं।
Trending Videos
बैठक को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का समुचित लाभ पात्रों को मिलना चाहिए। यदि इसमें लापरवाही पाई जाएगी तो संबंधित को बख्शा नहीं जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता भारत मिशन योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, सौभाग्य योजना, फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि की समीक्षा की गई।
सांसद ने कहा कि बैठक का मकसद अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय स्थापित करना है। नई परियोजनाओं व कार्यो का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक से कराया जाए। सदर विधायक पल्टूराम व उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने पीएमजीएसवाई से बनी सड़कों की खराब दशा व कार्यो की गुणवत्ता पर सवाल करते हुए जांच कराने की मांग की।
सांसद ने टेक्निकल टीम से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और फिर से सभी सड़कों का मरम्मत कार्य कराए जाने का निर्देश दिया। बाढ़ खंड के अधिकारियों को तत्काल प्रभावित इलाकों में कार्य कराने का निर्देश दिया। राशन कार्ड धारकों की शिकायतों का समय पर निस्तारण कराएं।
