{"_id":"6945897799e2a7f9c10b1b03","slug":"ultrasound-facilities-will-soon-be-available-in-four-hospitals-balrampur-news-c-99-1-brp1003-139202-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: चार अस्पतालों में जल्द मिलेगी सोनोग्राफी की सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: चार अस्पतालों में जल्द मिलेगी सोनोग्राफी की सुविधा
विज्ञापन
-बलरामपुर के जिला मेमोरियल अस्पताल में मरीजों का इलाज करते चिकित्सक ।-संवाद
विज्ञापन
बलरामपुर। नए वर्ष में जिलेवासियों को चार अस्पतालों में सोनोग्राफी की सुविधा मिलेगी। तीनों तहसील मुख्यालय पर सोनोग्राफी जांच शुरू होने से मरीजों को सहूलियत मिलेगी। उन्हें जांच कराने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। ऐसे में मरीजों के पैसे व समय की बचत होगी।
जिला मेमोरियल अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला व सीएचसी तुलसीपुर में सोनोग्राफी मशीन की स्थापना की जाएगी। विभाग की तरफ से जल्द ही मशीन खरीदने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। जनवरी 2026 तक मरीजों को सोनोग्राफी की सुविधा मिलने की उम्मीद है।
मेमोरियल अस्पताल व सीएचसी में नहीं है अल्ट्रासाउंड की सुविधा
अभी तक जिला मेमोरियल अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर और उतरौला में अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा नहीं है। ऐसे में यहां आने वाले मरीजों को बाहर निजी केंद्रों पर जांच करानी पड़ती है। अब इन अस्पतालों में सोनोग्राफी शुरू होने से मरीजों की परेशानी खत्म हो जाएगी।
इन बीमारियों की मिलेगी राहत
जिला व तहसील मुख्यालय पर सोनोग्राफी मशीन लगने से मरीजों के शरीर के अंदरूनी अंगों की जांच आसानी से हो सकेगी। गर्भावस्था में शिशु का विकास, लिवर, पित्ताशय, किडनी, थायरॉइड, हृदय व पेट से संबंधित जांच कराने के लिए मरीज व तीमारदारों को भटकना नहीं पड़ेगा। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सोनोग्राफी मशीन से जांच स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होती है। सोनाग्राफी में एक्सरे जैसी हानिकारक रेडिएशन का इस्तेमाल नहीं होता है।
25-25 लाख से खरीदी जाएंगी मशीनें
चारों अस्पतालों में सोनोग्राफी मशीन की खरीदारी करीब 25-25 लाख रुपये से होगी। सोनोग्राफी मशीन खरीदने के लिए जल्द ही प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिला प्रशासन की देखरेख में सोनोग्राफी मशीन का संचालन शुरू कराया जाएगा।
- डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी, सीएमओ बलरामपुर
Trending Videos
जिला मेमोरियल अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला व सीएचसी तुलसीपुर में सोनोग्राफी मशीन की स्थापना की जाएगी। विभाग की तरफ से जल्द ही मशीन खरीदने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। जनवरी 2026 तक मरीजों को सोनोग्राफी की सुविधा मिलने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेमोरियल अस्पताल व सीएचसी में नहीं है अल्ट्रासाउंड की सुविधा
अभी तक जिला मेमोरियल अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर और उतरौला में अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा नहीं है। ऐसे में यहां आने वाले मरीजों को बाहर निजी केंद्रों पर जांच करानी पड़ती है। अब इन अस्पतालों में सोनोग्राफी शुरू होने से मरीजों की परेशानी खत्म हो जाएगी।
इन बीमारियों की मिलेगी राहत
जिला व तहसील मुख्यालय पर सोनोग्राफी मशीन लगने से मरीजों के शरीर के अंदरूनी अंगों की जांच आसानी से हो सकेगी। गर्भावस्था में शिशु का विकास, लिवर, पित्ताशय, किडनी, थायरॉइड, हृदय व पेट से संबंधित जांच कराने के लिए मरीज व तीमारदारों को भटकना नहीं पड़ेगा। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सोनोग्राफी मशीन से जांच स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होती है। सोनाग्राफी में एक्सरे जैसी हानिकारक रेडिएशन का इस्तेमाल नहीं होता है।
25-25 लाख से खरीदी जाएंगी मशीनें
चारों अस्पतालों में सोनोग्राफी मशीन की खरीदारी करीब 25-25 लाख रुपये से होगी। सोनोग्राफी मशीन खरीदने के लिए जल्द ही प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिला प्रशासन की देखरेख में सोनोग्राफी मशीन का संचालन शुरू कराया जाएगा।
- डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी, सीएमओ बलरामपुर
